Karnataka Board 2nd PUC Result 2024 Released check at karresults.nic.in KSEAB 12th result 2024 Out direct link websites

KSEAB Releases Karnataka Board 2nd PUC Result 2024: कर्नाटक बोर्ड के बारहवीं के छात्रों का इंतजार आखिरकार खत्म हुआ. केसीईएबी ने कर्नाटक बोर्ड सेकेंड पीयूसी परीक्षा 2024 के नतीजे जारी कर दिए हैं. इन्हें चेक करने के लिए आपको कर्नाटक स्कूल एग्जामिनेशन एंड असेस्मेंट बोर्ड की वेबसाइट पर जाना होगा, जिसका पता ये है – karresults.nic.in. इसके अलावा भी कुछ वेबसाइट्स हैं जहां से नतीजे डाउनलोड किए जा सकते हैं, इनका डिटेल हम नीचे दे रहे हैं.

नोट कर लें काम की वेबसाइट्स

रिजल्ट चेक करने के लिए आप इनमें से किसी भी एक वेबसाइट पर जा सकते हैं –

karresults.nic.in

kseab.karnataka.gov.in

dipr.karnataka.gov.in.

रिजल्ट चेक करने के लिए ये स्टेप्स करें फॉलो

  • नतीजे चेक करने के लिए सबसे पहले आधिकारिक वेबसाइट पर जाएं. ऊपर दी गई वेबसाइट्स में से किसी भी एक पर जा सकते हैं.
  • यहां होमपेज पर आपको लिंक दिखेगा जिस पर लिखा होगा – Karnataka PUC 2 Result 2024 Link. इस पर क्लिक करें.
  • ऐसा करते ही एक नया पेज खुलेगा. इस पेज पर आपसे आपके डिटेल जैसे रोल नंबर वगैरह मांगा जाएगा.
  • डिटेल डालें और सबमिट का बटन दबा दें.
  • इतना करते ही रिजल्ट आपके कंप्यूटर स्क्रीन पर दिख जाएगा.
  • यहां से इसे चेक करें, डाउनलोड करें और चाहें तो प्रिंट भी निकाल लें.
  • आगे की किसी भी प्रकार की जानकारी के लिए केवल ऑफिशियल वेबसाइट पर जाएं.

ऐसे रहे थे पिछली साल के नतीजे

पिची साल की तुलना में इस बार रिजल्ट जल्दी रिलीज हो गया है. साल 2023 में ये 21 अप्रैल के दिन आया था. कुल पास प्रतिशत 74.67 गया था. तीनों स्ट्रीम के अलग-अलग पास प्रतिशत की बात करें तो साइंस का पास परसनटेज 85.71 परसेंट, कॉमर्स का 75.89 परसेंट और आर्ट्स का 61.22 परसेंट गया था.

ये भी जान लें कि इस साल से कर्नाटक बोर्ड ने मार्किंग का तरीका बदल दिया है. इस बार 80 + 20 मॉडल के हिसाब से अंक दिए जाएंगे. 80 नंबर परीक्षा के और 20 नंबर इंटर्नल असेस्मेंट के.

यह भी पढ़ें: क्यों जरूरी है कॉमन यूनिवर्सिटी एंट्रेंस टेस्ट, क्या इससे नौकरी मिलने में होगी आसानी? 

Education Loan Information:
Calculate Education Loan EMI

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *