Karmma Calling | सोशल मीडिया पर छाईं एक्ट्रेस रवीना टंडन, नई वेब सीरीज को लेकर बनी हैं सुर्खियों में

Karmma Calling Raveena Tandon's news web series

रवीना टंडन की तस्वीर
(कर्मा काॅलिंग)

Loading

मुंबई: रवीना (Raveena Tandon) की नई वेब सीरीज ‘Kamma Calling’ रिलीज़ के लिए तैयार है। रवीना टंडन अपनी आने वाली वेब सीरीज (web series ) के लिए बेहद ही ज्यादा एक्ससाईटेड (Excited) है। उन्होंने अपनी बेटी राशा के साथ बाबा सोमनाथ धाम दर्शन के लिए गुजरात भी पहुंची थीं। अपने आने वाली वेब सीरीज के लिए बाबा सोमनाथ से मांगा आशीर्वाद, उन्होंने मंदिर और दर्शन से जुड़े वीडियो अपने सोशल मीडिया अकाउंट(Social Media Account) पर साझा भी किया।

रवीना के फैंस इस तस्वीर को देखकर बेहद खुश हो गए थे। उन्होंने रवीना को बधाई भी दी। इस पोस्ट में फैंस ने भर-भर के रवीना को कमेंट्स किए। हर हर महादेव और जय सोमनाथ से रवीना का सोशल मीडिया कमेंट बॉक्स भर गया। रवीना भी बाबा सोमनाथ के समक्ष सकरात्मक ऊर्जा से भरी नजर आई। इसी के साथ रवीना अपनी फोटोज के साथ खुद से जुडी हर छोटी बड़ी चीजों का अपडेट रवीना अपने फैंस के साथ साझा करती है।

रवीना की पहली वेब सीरीज ‘अरण्यक’ को भी लोगो ने किया था बेहद पसंद

रवीना की पहली वेब सीरीज “अरण्यक” को भी लोगो ने बेहद पसंद किया था। जिसके वजह से रवीना ऐसे दमदार अभिनय की भूमिका निभाना पसंद करती है। कर्मा कॉलिंग “Karmma Calling” एक अमेरिकी ड्रामा सीरीज “Revenge” का हिंदी अनुवाद है। इसे रुचि नारायण (Ruchi narayan) द्वारा निर्देशित किया गया है और इसे 26 जनवरी 2024 को OTT Over the top media पर प्रीमियर किया जाएगा। यह वेब रवीना टंडन के नेतृत्व में है, जो इस सीरीज में अहम भूमिका निभाती हैं। “कर्मा कॉलिंग” में रवीना एक एक्ट्रेस की अभिनय निभाती नजर आएँगी। जो रवीना की रियल लाइफ से भी बहुत मिलता है।

यह भी पढ़ें

90’S के टॉप एक्ट्रेस की लिस्ट में शुमार थी रवीना

भले ही बड़े परदे ने रवीना के लिए रुख मोड़ लिया हो, पर OTT ने रवीना का दिल खोल के वेलकम किया है। रवीना ने अपने अभिनय करियर की शुरुआत साल 1991 में फिल्म “पत्थर के फूल” (Patthar Ke Phool) के साथ किया था। उन्होंने इसके बाद कई फिल्मों में काम किया। जैसे की मोहरा, दिलवाले, अंदाज अपना अपना आंटी No. 1 लाड़ला, और दूल्हे राजा, जैसे हिट फिल्मो में काम किया।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *