Karan Johar New Film Announcement; Kajol Ibrahim Ali Khan | Sarzameen | 14 साल बाद काजोल संग काम कर सकते हैं करण: अनाउंस की नई फिल्म, सैफ के बेटे इब्राहिम करेंगे डेब्यू; अहम रोल में होंगे पृथ्वीराज

2 घंटे पहले

  • कॉपी लिंक

फिल्ममेकर करण जौहर ने रविवार को अपनी नई फिल्म अनाउंस कर दी है। हालांकि, करण ने इस बारे में खुलकर कोई डिटेल नहीं दी पर रिपोर्ट्स की मानें तो इस फिल्म में काजोल, साउथ के सुपरस्टार पृथ्वीराज सुकुमारन और सैफ अली खान के बेटे इब्राहिम अली खान को कास्ट किया गया है।

करण ने सोशल मीडिया पर यह पोस्ट शेयर करते हुए यह फिल्म अनाउंस की।

करण ने सोशल मीडिया पर यह पोस्ट शेयर करते हुए यह फिल्म अनाउंस की।

बीते एक साल से कर रहे हैं शूटिंग: करण
इस फिल्म की जानकारी देते हुए करण ने एक सोशल मीडिया पोस्ट शेयर करते हुए लिखा, ‘यह एक फिल्म अनाउंसमेंट नहीं है.. पर यह हो सकती है…आपकी मदद से। हम बीते एक साल से इस फिल्म की शूटिंग कर रहे हैं पर हमने इसे छुपा कर रखा है, इसकी डिटेल्स किसी से शेयर नहीं की। यहां तक कि इस फिल्म के क्रू मेंबर्स को भी इसके बारे में ज्यादा कुछ नहीं पता और यह डिसीजन एक डेब्यूटेंट डायरेक्टर ने लिया है।

करण ने दी फिल्म से जुड़ी तीन हिंट्स
करण ने आगे लिखा, ‘फिल्म की कुछ बड़ी हिंट्स इस तरह हैं..

  • फिल्म में साउथ का एक ऐसा सुपरस्टार है जिसने हाल ही में सबसे बड़ी पैन इंडिया फिल्म दी है।
  • एक बहुत ज्यादा चाही जाने वाली एक्ट्रेस, जिसने अपनी इमोशनल एनर्जी से हर किसी को दीवाना बनाया हुआ है।
  • एक एक्टर जो इस फिल्म से डेब्यू कर रहा है और बिना थके मेहनत कर रहा है कि उसे उसकी जगह मिल सके। लड़ रहा है N यानी नेपोटिज्म के ऑब्सेशन से, लेकिन वो अपना सिर नीचे करके सिर्फ काम कर रहा है।

यह फिल्म तैयार है और जल्द ही रिलीज की जाएगी। कोई गेस?? अगर आप फिल्म के टाइटल और बाकी डिटेल्स को सही गेस कर पाते हैं- तो हमें आपको फिल्म की झलक दिखाने के लिए बुलाने में बेहद खुशी होगी।

यूजर्स ने लगाए दोस्ताना-2 के गेस
करण के इस पोस्ट पर सोशल मीडिया यूजर्स कई तरह के गेस लगा रहे हैं। कुछ का मानना है कि करण ‘दोस्ताना 2’ की अनाउंसमेंट करने वाले हैं तो वहीं कुछ इसे प्रभास, दीपिका पादुकोण और अमिताभ बच्चन के ‘प्रोजेक्ट के’ से जोड़ रहे हैं।

करण और काजोल इंडस्ट्री के सबसे पुराने दोस्तों में से एक हैं। करण की डायरेक्टोरियल डेब्यू फिल्म 'कुछ कुछ होता है' में काजोल लीड एक्ट्रेस थीं।

करण और काजोल इंडस्ट्री के सबसे पुराने दोस्तों में से एक हैं। करण की डायरेक्टोरियल डेब्यू फिल्म ‘कुछ कुछ होता है’ में काजोल लीड एक्ट्रेस थीं।

14 साल बाद साथ काम करेंगे करण-काजोल
हालांकि, रिपोर्ट्स की मानें तो करण इस पोस्ट में फिल्म ‘सरजमीं’ की बात कर रहे हैं। इस फिल्म के जरिए करण 14 साल बाद काजोल के साथ काम करेंगे। दोनों ने आखिरी बार 2010 में रिलीज हुई फिल्म ‘माय नेम इज खान’ में साथ काम किया था। हालांकि, इसके बाद काजोल 2012 में रिलीज हुई करण की फिल्म ‘स्टूडेंट ऑफ द ईयर’ के एक गाने में भी नजर आई थीं।

इस फिल्म से सैफ अली खान के बेटे और सारा अली खान के भाई इब्राहिम भी डेब्यू करेंगे।

इस फिल्म से सैफ अली खान के बेटे और सारा अली खान के भाई इब्राहिम भी डेब्यू करेंगे।

सैफ के बेटे इब्राहिम करेंगे एक्टिंग डेब्यू
वहीं सुनने में आया है कि इस फिल्म से सैफ अली खान के बेटे इब्राहिम अली खान अपना एक्टिंग डेब्यू और बोमन ईरानी के बेटे कायोज ईरानी भी अपना डायरेक्टोरियल डेब्यू कर सकते हैं। साथ ही करण पहली बार साउथ सुपरस्टार पृथ्वीराज सुकुमारन के साथ भी काम करते नजर आ सकते हैं। पृथ्वीराज ने हाल ही में पैन इंडिया ‘सालार’ जैसी हिट फिल्म दी है।

करण की पिछली फिल्म ‘रॉकी और रानी की प्रेम कहानी’ सुपरहिट रही थी। हाल ही में हुए 69वें फिल्मफेयर अवॉर्ड्स में आलिया भट्ट को इसी फिल्म के लिए बेस्ट एक्ट्रेस का अवॉर्ड भी मिला है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *