Karan Johar arrives at ’12th Fail’ success party; Jackie Shroff was seen at the event with a plant in his hands, Shraddha and Ayushmann were also seen.Karan johar, vidhu vinod chopra, 12th fail, ayushman khurana, jacky shroff, shraddha kapoor, kartik aryan, katrina kaif | सेलेब्स स्पॉटेड: ’12th फेल’ सक्सेस पार्टी में पहुंचे करण जौहर; हाथों में पौधा लिए जैकी श्रॉफ इवेंट में दिखे, श्रद्धा और आयुष्मान भी नजर आए

  • Hindi News
  • Entertainment
  • Bollywood
  • Karan Johar Arrives At ’12th Fail’ Success Party; Jackie Shroff Was Seen At The Event With A Plant In His Hands, Shraddha And Ayushmann Were Also Seen.Karan Johar, Vidhu Vinod Chopra, 12th Fail, Ayushman Khurana, Jacky Shroff, Shraddha Kapoor, Kartik Aryan, Katrina Kaif

7 मिनट पहले

  • कॉपी लिंक

शनिवार की रात डायरेक्टर विधु विनोद चोपड़ा ने अपनी फिल्म ’12th फेल’ की सक्सेस पार्टी रखी। ये पार्टी मुंबई में बांद्रा के ‘ऑलिव’ रेस्टोरेंट में हुई। ‘ऑलिव’ बांद्रा वेस्ट में लोकेटेड है और अक्सर यहां बी-टाउन सेलेब्स को स्पॉट किया जाता है। इस रेस्टोरेंट का पिज्जा, पास्ता काफी मशहूर है। सक्सेस पार्टी में फिल्म मेकर करण जौहर नजर आए। ’12th फेल’ के डायरेक्टर विधु विनोद चोपड़ा भी अपनी वाइफ और फिल्म क्रिटिक अनुपमा चोपड़ा के साथ पहुंचे। फिल्म ’12th फेल’ ने अपने सफल 100 दिन पूरे कर लिए हैं। अनुराग पाठक की किताब पर आधारित इस फिल्म को हाल ही में फिल्मफेयर बेस्ट फिल्म के अवॉर्ड से भी नवाजा गया है।

'12th फेल' की सक्सेस पार्टी में करण जौहर नजर आए।

’12th फेल’ की सक्सेस पार्टी में करण जौहर नजर आए।

'12th फेल' पिछले साल 27 अक्टूबर को रिलीज हुई थी।

’12th फेल’ पिछले साल 27 अक्टूबर को रिलीज हुई थी।

न्यूज पेपर इवेंट में सेलेब्स नजर आए
बीती रात मुंबई में ‘सकाळ’ अखबार का इवेंट हुआ।’सकाळ’ अखबार ने अपने 52 साल पूरे कर लिए हैं। अब 53वें साल की खुशी में ये समारोह हुआ। इस इवेंट में श्रद्धा कपूर व्हाइट सलवार सूट में दिखीं। आयुष्मान खुराना भी फॉर्मल लुक में स्पॉट किए गए। जैकी श्रॉफ इवेंट पर हाथों में पौधा लिए पहुंचते दिखाई दिए। जैकी जल्द ही रोहित शेट्टी की कॉप यूनिवर्स की फिल्म ‘सिंघम अगेन’ में दिखाई देंगे। ये फिल्म 15 अगस्त को सिनेमाघरों में रिलीज होगी।

श्रद्धा कपूर न्यूज पेपर इवेंट में दिखाई दीं।

श्रद्धा कपूर न्यूज पेपर इवेंट में दिखाई दीं।

जैकी श्रॉफ जल्द ही 'सिंघम अगेन' में नजर आएंगे।

जैकी श्रॉफ जल्द ही ‘सिंघम अगेन’ में नजर आएंगे।

आयुष्मान खुराना इस साल 'छोटी सी बात', 'बॉर्डर 2' जैसी फिल्मों में दिखाई देंगे।

आयुष्मान खुराना इस साल ‘छोटी सी बात’, ‘बॉर्डर 2’ जैसी फिल्मों में दिखाई देंगे।

कार्तिक आर्यन जल्द ही ‘चंदू चैंपियन’ में दिखेंगे
कार्तिक मुंबई के बांद्रा में लोकेटेड ‘पाली भवन’ में नजर आए। ये रेस्टोरेंट बांद्रा के पॉश एरिया पाली हिल में है। ‘पाली भवन’ इंडियन क्विजीन के लिए काफी पॉपुलर है। कार्तिक इन दिनों अपनी आने वाली फिल्म ‘चंदू चैंपियन’ के प्रमोशन में व्यस्त हैं। ये फिल्म पैरालंपिक में गोल्ड मेडल जीत चुके मुरलीकांत पेटकर पर बेस्ड है। फिल्म 14 जून को सिनेमाघरों में रिलीज की जाएगी।

कार्तिक आर्यन जल्द ही 'चंदू चैंपियन' में दिखेंगे।

कार्तिक आर्यन जल्द ही ‘चंदू चैंपियन’ में दिखेंगे।

कटरीना कैफ मुंबई एयरपोर्ट पर दिखीं
रविवार की सुबह कटरीना कैफ मुंबई एयरपोर्ट पर विंटर लुक में नजर आईं। उन्होंने ब्राउन लॉंग ओवरकोट पहना हुआ था। हाई पोनी और ग्‍लासेस लगाकर कटरीना ने अपने लुक को कम्प्लीट किया। हाल ही में कटरीना फिल्म ‘मैरी क्रिसमस’ में दिखाई दी थीं।

कटरीना एयरपोर्ट पर विंटर लुक में स्पॉट की गईं।

कटरीना एयरपोर्ट पर विंटर लुक में स्पॉट की गईं।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *