Kapil Sharma Sunil Grover Board first Flight Together 7 Years fans says inko paas ki seat kisne dii Gaye firse 4 5 saal | 7 साल बाद पहली बार कपिल शर्मा और सुनील ग्रोवर ने एक साथ बोर्ड की फ्लाइट, फैंस बोले

Kapil Sharma-Sunil Grover Photo: कॉमेडियन कपिल शर्मा और सुनील ग्रोवर एक बार फिर साथ में धमाल मचाने के लिए आ गए हैं. 7 साल पहले दोनों की फ्लाइट में लड़ाई हुई थी जिसके बाद से दोनों के रास्ते अलग हो गए थे. अब दोनों साथ में द ग्रेट इंडियन कपिल शो में धमाल मचा रहे हैं. शो के दो एपिसोड आ चुके हैं और इनकी जुगलबंदी की तारीफ करते कोई नहीं रुक रहा है. कपिल और सुनील एक-दूसरे के साथ ऐसे घुल मिल गए हैं जैसे कुछ हुआ ही नहीं था. अब एक बार फिर दोनों फ्लाइट में साथ में बैठे हैं.  जिसकी फोटो कपिल शर्मा ने शेयर की है.

फोटो में कपिल और सुनील फर्स्ट क्लास में बैठे नजर आ रहे हैं. दोनों साथ में जूस पी रहे हैं. ये फोटो शेयर करते हुए कपिल ने लिखा- परेशान मत हो दोस्तों, ये छोटी फ्लाइट है. कपिल का ये पोस्ट देखकर फैंस की हंसी नहीं रुक रही है वो पोस्ट पर ढेर सारे कमेंट कर रहे हैं.

फैंस ने किए कमेंट
भारती सिंह ने ढेर सारी हंसने वाली इमोजी शेयर की. वहीं अनुभव सिंह बस्सी ने लिखा- हाहाहाहाहा. इतना ही नहीं फैंस ड्रिंक का भी मजाक उड़ा रहे हैं. एक ने लिखा- इनको पास की सीट किसने दी, गए 4-5 साल. वहीं एक ने लिखा- रिलैक्स गॉयज इस बार सिर्फ जूस पी रहे हैं. एक ने लिखा- फिंगर क्रॉस्ड, भाई अलग ही बैठ जाते.

बता दें सुनील ग्रोवर द कपिल शर्मा शो में डॉ गुलाटी और गुत्थी का किरदार निभाकर घर-घर में फेमस हो गए थे लेकिन अक्टूबर 2017 में दोनों की लड़ाई के बाद इन्होंने फैंस को चौंका दिया था. कपिल और सुनील ऑस्ट्रेलिया से मुंबई अपना शो खत्म करके आ रहे थे इस दौरान दोनों की लड़ाई हो गई थी जिसके बाद सुनील ने द कपिल शर्मा शो छोड़ दिया था.

सात साल बाद अब दोनों का पैचअप हो गया है और नेटफ्लिक्स के शो द ग्रेट इंडियन कपिल शो में नजर आ रहे हैं. इन दोनों के साथ अर्चना पूरन सिंह, कीकू शारदा, कृष्णा अभिषेक राजीव ठाकुर भी नजर आ रहे हैं.

ये भी पढ़ें: ‘मिर्जापुर 3’ से कटा इस किरदार का पत्ता, एक्टर ने खुद किया कंफर्म, टूटा फैंस का दिल

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *