kapil sharma reached vaishno devi temple during the holy days of chaitra navratri 2024

Kapil Sharma At Vaishno Devi: टीवी के मशहूर कॉमेडियन कपिल शर्मा इन दिनों ओटीटी प्लेटफॉर्म नेटफ्लिक्स पर धमाल मचा रहे हैं. कपिल अपने नए शो द ग्रेट इंडिया कपिल शो को लेकर चर्चा में बने हुए हैं. वहीं अपने बिजी शेड्यूल से वक्त निकाल कर कपिल अब माता के दरबार वैष्णो देवी पहुंच गए हैं. 

माता के दरबार पहुंचे कपिल शर्मा
नवरात्रि के पावन दिनों में कपिल शर्मा मां दुर्गा का आशीर्वाद लेने के लिए गए हैं. इस मौके पर कॉमेडियन की कई सारी तस्वीरें सोशल मीडिया पर वायरल हो रही हैं. इन तस्वीरों में कपिल को देख उनके फैंस उनके साथ सेल्फी लेते हुए नजर आ रहे हैं. वहीं कपिल भी अपने फैंस का हाथ जोड़कर धन्यवाद करते हुए दिखे. सोशल मीडिया पर उनकी ये तस्वीरें खूब वायरल हो रही हैं. फैंस उनके इस स्वीट जेस्चर की जमकर तारीफ कर रहे हैं. इस दौरान कॉमेडियन लाल और क्रीम कलर के कुर्ते पैजामे में नजर आए. 

Kapil Sharma पहुंचे माता के दरबार, नवरात्रि के मौके पर माथा टेक लिया आशीर्वाद

माता रानी के भक्त हैं कपिल शर्मा
बता दें कि कपिल शर्मा मां दुर्गा के बहुत बड़े भक्त हैं. अभी हाल ही में उन्होंने अपने घर पर जागरण करवाया था, जहां वे जयकारे लगाते हुए दिखे थे. इसका एक वीडियो भी सामने आया था, जिसमें कपिल अपनी पत्नी के साथ माता रानी की भक्ति में डूबे हुए नजर आए थे. 


कपिल का नया शो
वहीं कपिल शर्मा के नए शो की बात करें तो हाल ही में फिल्म ‘चमकीला’ की पूरी स्टार कास्ट शो पर पहुंची थीं. 30 मार्च से शुरू हुआ ये शो हर शनिवार रात 8 बजे नेटफ्लिक्स पर आता है. शो में कपिल के अलावा सुनील ग्रोवर, अर्चना पूरन सिंह, कृष्णा अभिषेक, कीकू शारदा, राजीव ठाकुर जैसे स्टार्स भी नजर आने वाले हैं.

6 साल बाद सुनील ग्रोवर की वापसी
मालूम कि पूरे 6 साल बाद कपिल के शो पर सुनील ग्रोवर की वापसी हुई है. ऐसे में सुनील के लौटने से शो में चार चांद लग गए हैं. झगड़े के बाद फैंस इन दोनों कॉमेडियन को साथ देखने के लिए बेताब थे. वहीं अब सालों बाद दोनों ने बीच की नोंकझोंक दर्शकों को खूब एंटरटेन कर रही है. बता दें कि इस बार सुनील ने डफली का गेटअप लिया है.

ये भी पढ़ें: BMCM Box Office Day 5: पर्दे पर नहीं चला ‘बड़े मियां छोटे मियां’ का जादू, 50 करोड़ भी जुटा पाना मुश्किल, जानें मंडे कलेक्शन

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *