Kantara 2 के सेट पर बड़ा हादसा, Rishab Shetty की नाव पलटी, 30 लोगों की जान बाल-बाल बची

Kantara 2: ऋषभ शेट्टी की मोस्ट अवेटेड फिल्म ‘कंतारा 2’ एक बार फिर सुर्खियों में है, लेकिन इस बार वजह बेहद चौंकाने वाली है. फिल्म के सेट से लगातार दुर्घटनाओं की खबरें सामने आ रही हैं, जिससे फैंस और फिल्म यूनिट में चिंता का माहौल है. इस बीच खबर है कि शूटिंग के दौरान ऋषभ शेट्टी समेत 30 लोग सवार नाव डूब गई. ऐसे में आगे क्या कुछ हुआ, आइए बताते हैं.

ऋषभ शेट्टी की डूबी नाव

रिपोर्ट्स के मुताबिक, कंतारा 2 की शूटिंग शिवमोगा जिले के मस्ती कट्टे क्षेत्र के मणि जलाशय में हो रही थी. उसी दौरान एक नाव में सवार ऋषभ शेट्टी समेत 30 लोग पानी में गिर गए. नाव अचानक असंतुलित होकर पलट गई, जिससे बड़ा हादसा हो सकता था.

हालांकि, राहत की बात यह रही कि कोई गंभीर रूप से घायल नहीं हुआ और सभी को सुरक्षित बाहर निकाल लिया गया. लेकिन घटना के दौरान महंगा कैमरा उपकरण और अन्य शूटिंग गियर पानी में बह गया. फिलहाल पुलिस घटना की जांच कर रही है.

पहले भी हो चुकी है मौतें

एक वरिष्ठ क्रू मेंबर ने बताया, “पानी कम था, इसलिए सब बच निकले.हमें लगता है कि देव आत्माओं ने आशीर्वाद दिया.” बता दें कि यह पहली दुर्घटना नहीं है जो ‘कांतारा 2’ से जुड़ी हो. हाल ही में एक मिमिक्री आर्टिस्ट की सीने में दर्द के बाद मौत हो गई थी. इससे पहले, एक जूनियर आर्टिस्ट एमएफ कपिल की भी नदी में डूबने से मौत हो चुकी है. हालांकि, मेकर्स ने स्पष्ट किया था कि वह मौत शूटिंग के दौरान नहीं बल्कि एक पर्सनल ट्रिप में हुई थी.

फिलहाल, ‘कांतारा 2’ की शूटिंग फिर से शुरू करने की तैयारियां चल रही हैं, लेकिन इस घटना ने सभी को हिला दिया है.

यह भी पढ़े: Housefull 5 की कॉमेडी पर चित्रांगदा सिंह ने तोड़ी चुप्पी, बोलीं- हर फिल्म का अपना मीटर…

.

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *