मुंबई: एक्ट्रेस कंगना रनौत और ‘एनिमल’ के निर्देशक संदीप वांगा रेड्डी के बीच इन दिनों खूब नोक-झोंक चल रही है। कंगना ने कुछ समय पहले ‘एनिमल’ पर अपनी प्रतिक्रिया देते हुए इस फिल्म की जमकर आलोचना की थी। जिस पर निर्देशक ने काफी सधे हुए अंदाज में अपना रिएक्शन दिया। रेड्डी ने लिखा था, ‘कंगना एक अच्छी एक्ट्रेस है। उन्होंने कंगना की सारी फिल्में देखी है। एक दिन वो कंगना के साथ जरूर काम करेंगे।’
समीक्षा और निंदा एक नहीं होते, हर तरह की कला की समीक्षा और चर्चा होनी चाहिए यह एक सामान्य बात है ।
संदीप जी ने जैसे मेरी समीक्षा पे मुस्कुराते हुए मेरे प्रति आदर का भाव दिखाया, ये कहा जा सकता है की वो सिर्फ़ मर्दाना फ़िल्में ही नहीं बनाते, उनके तेवर भी मर्दाना हैं, धन्यवाद सर 🙏… https://t.co/qi2hINWYcu— Kangana Ranaut (@KanganaTeam) February 5, 2024
संदीप के इस कमेंट के बाद कंगना ने ट्वीट किया- ‘रिव्यू और आलोचना एक नहीं होते हैं, हर तरह की आर्ट का रिव्यू होना चाहिए और इस पर डिस्कस करना चाहिए, ये नॉर्मल है। संदीप जी ने जिस तरह से मुस्कुराते हुए मेरे रिव्यू की तरफ रिस्पेक्ट दिखाई, उसे देखकर कहा जा सकता है कि वह मर्दाना फिल्में तो बनाते ही हैं, उनका एटीट्यूड भी मर्दाना है, धन्यवाद सर!’
यह भी पढ़ें
कंगना ने आगे लिखा- ‘लेकिन प्लीज मुझे कोई रोल मत दीजिएगा, नहीं तो आपके एल्फा मेल हीरोज फेमिनिस्ट बन जाएंगे और आपकी फिल्में भी पिटने लगेंगी। आप ब्लॉकबस्टर बनाते हो और फिल्म इंडस्ट्री को आपकी जरूरत है।’