Kangana Ranaut Film On Bilkis Bano | बिलकिस बानो पर फिल्म बनाना चाहती हैं कंगना रनौत, कहा-‘तैयार है स्क्रिप्ट!’

बिलकिस बानो पर फिल्म बनाना चाहती हैं कंगना रनौत, कहा-‘तैयार है स्क्रिप्ट!’

Loading

मुंबई: सामजिक मुद्दों पर हमेशा मुखर रहने वाली कंगना रनौत अब बिलकिस बानो पर फिल्म बनाने की तैयारी कर रही है। कंगना ने इस फिल्म की स्क्रिप्ट तैयार कर ली है और फिलहाल निर्माताओं की तलाश में जुटी हुई है। उन्होंने सोशल मीडिया पर यह खुलासा किया कि बिलकिस बानो पर फिल्म बनाने के लिए उन्होंने कई ओटीटी प्लेटफॉर्म से संपर्क किया था लेकिन उन्हें समर्थन नहीं मिल रहा है।

बता दें कि सुप्रीम कोर्ट ने 8 जनवरी को बिलकिस बानो रेप कांड के 11 दोषियों को दी गई छूट को रद्द कर दिया। दोषियों ने 2002 में गुजरात दंगों के दौरान वारदात को अंजाम दिया था। सुप्रीम कोर्ट ने कहा कि गुजरात सरकार ने अपनी शक्ति का दुरुपयोग किया। शीर्ष अदालत ने आदेश दिया कि 11 दोषियों को दो सप्ताह के भीतर वापस जेल भेजा जाए। इस निर्णय के बाद ये मामला देश में पूरी तरह छाया हुआ है। हमेशा महिला अधिकारों की बात करने वाली कंगना ने इस संवेदनशील मुद्दे को अपनी फिल्म का आधार बनाने का फैसला किया है।

रिपोर्ट के मुताबिक कंगना जिस मुद्दे को फिल्म में उठाना चाहती है, उसपर पैसे लगाने को कोई तैयार नहीं। कंगना रनौत ने बताया कि, ‘वह गुजरात की गैंगरेप पीड़िता बिलकिस बानो की जिंदगी पर फिल्म बनाना चाहती हैं और इसकी स्क्रिप्ट पर कई सालों से काम कर रही हैं।’ उन्होंने ये भी खुलासा किया कि उन्होंने बिलकिस बानो पर फिल्म बनाने को लेकर कई ओटीटी प्लेटफॉर्म्स से संपर्क किया था, लेकिन उन्हें सपोर्ट नहीं मिल रहा है।

यह भी पढ़ें

कंगना ने ट्वीट करते हुए लिखा कि, ‘टॉप स्टूडियो से लेकर ओटीटी प्लेटफॉर्म तक कोई भी उन्हें ये फिल्म बनाने में सपोर्ट नहीं कर रहा है। ‘मैं वो कहानी बनाना चाहती हूं, मेरे पास स्क्रिप्ट तैयार है, मैंने उस पर तीन साल तक रिसर्च किया और काम किया।’ कंगना रनौत ने आगे लिखा, Netflix, Amazon Prime और अन्य स्टूडियो ने मुझे लिखा कि उनके दिशानिर्देश हैं कि वे तथाकथित राजनीति से प्रेरित फिल्में नहीं बनाते हैं। जियो सिनेमा ने कहा कि हम कंगना के साथ काम नहीं करते हैं क्योंकि वह बीजेपी को सपोर्ट करती हैं और जी मर्जर के दौर से गुजर रहा है।अब मेरे पास क्या विकल्प हैं?’

यह भी पढ़ें

वर्कफ्रंट की बात करें तो कंगना रनौत आखिरी बार फिल्म ‘तेजस’ में नजर आई थीं। हालांकि, साल 2023 में रिलीज हुई ये फिल्म बॉक्स ऑफिस पर कुछ खास कमाल नहीं कर पाई।अब कंगना रनौत अपनी नई फिल्म ‘इमरजेंसी’ की रिलीज का बेसब्री से इंतजार कर रही हैं। यह फिल्म पहले 24 नवंबर 2023 को रिलीज होने वाली थी, लेकिन बाद में इसे टाल दिया गया और यह इस साल यानी 2024 में सिनेमाघरों में आएगी। इसमें कंगना रनौत ने इस फिल्म में भारत की पूर्व प्रधान मंत्री इंदिरा गांधी की भूमिका निभाई है। इस फिल्म का निर्देशन भी उन्होंने खुद ही किया है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *