मुंबई: पैन इंडियन स्टार प्रभास की फिल्म ‘सालार’ को दर्शकों ने काफी पसंद किया। इस फिल्म की सफलता के बाद उनकी अगली फिल्म ‘कल्कि 2898 एडी’ का दर्शकों को बेसब्री से इंतजार है। इस फिल्म को लेकर नया अपडेट ये है कि जनवरी में रिलीज होने वाली इस फिल्म की रिलीज को एक बार फिर टाल दिया गया है। अब ये फिल्म आगामी 9 मई को थियेटरों में रिलीज होगी।
The story that ended 6000 years ago.
𝐁𝐞𝐠𝐢𝐧𝐬 𝐌𝐚𝐲 𝟗𝐭𝐡, 𝟐𝟎𝟐𝟒.The future unfolds. #Kalki2898AD@SrBachchan @ikamalhaasan #Prabhas @deepikapadukone @nagashwin7 @DishPatani @Music_Santhosh @VyjayanthiFilms @Kalki2898AD #Kalki2898ADonMay9 pic.twitter.com/gXsOWTqH7X
— Kalki 2898 AD (@Kalki2898AD) January 12, 2024
फिल्म के मेकर्स ने सोशल मीडिया पर इस फिल्म के नए पोस्टर के साथ ‘कल्कि 2898 एडी’ की रिलीज डेट का ऐलान किया है करते हुए नए रिलीज डेट की घोषणा की है। नाग अश्विन द्वारा निर्देशित इस फिल्म में कमल हासन, प्रभास, दीपिका पादुकोण, अमिताभ बच्चन और दिशा पटानी ने अहम भूमिका निभाई हैं। ये फिल्म दो भागों में रिलीज होगी, पहली किस्त 2024 में रिलीज होगी। खबरों की मानें तो ‘कल्कि 2898 एडी’ 600 करोड़ रुपये के भारी बजट पर बनी है, जो अब तक की सबसे महंगी भारतीय फिल्म बताई जा रही है।
यह भी पढ़ें
सुपरस्टार प्रभास और दीपिका पादुकोण अभिनीत इस एक्शन ड्रामा फिल्म में कमल हासन मुख्य खलनायक की भूमिका निभाने जा रहे हैं। फिल्म स्टार कमल हासन को लेकर दर्शकों में जबरदस्त उत्साह है। दिलचस्प बात ये है कि इस फिल्म में अमिताभ बच्चन और कमल हासन करीब 50 साल बाद एक बार फिर साथ आ रहे हैं। इससे पहले ये दोनों 1985 में आई फिल्म ‘अरेस्ट’ में साथ नजर आए थे।