मुंबई: पैन इंडियन स्टार प्रभास की फिल्म ‘कल्कि 2898 AD’ टॉक ऑफ द टाउन बनी हुई है। इस फिल्म में प्रभास के अलावा दीपिका पादुकोण, अमिताभ बच्चन और कमल हासन जैसे सितारों की मौजूदगी ने इसे काफी दिलचस्प बना दिया है। अब खबर है कि इस फिल्म में साउथ के और एक बड़े स्टार विजय देवरकोंडा की एंट्री भी हो गई है।
यह भी पढ़ें
रिपोर्ट के मुताबिक इस मल्टीस्टारर फिल्म में दो और बड़े नाम शामिल हो सकते हैं। वो दो अन्य नाम जूनियर एनटीआर और नानी के हैं। बताया जा रहा है कि इस फिल्म में जूनियर एनटीआर परशुराम की भूमिका में नजर आएंगे। वहीं नानी क्लाइमेक्स से पहले नजर आएंगी और उनका रोल कृपाचार्य का होगा। हालांकि, इस बारे में अभी तक कोई आधिकारिक जानकारी सामने नहीं आई है।
नाग अश्विन द्वारा निर्देशित ये फिल्म दो भागों में रिलीज होगी, पहली किस्त 2024 में रिलीज होगी। खबरों की मानें तो ‘कल्कि 2898 AD’ 600 करोड़ रुपये के भारी बजट पर बनी है, जो अब तक की सबसे महंगी भारतीय फिल्म बताई जा रही है। बता दें कि पहले ये फिल्म जनवरी में ही रिलीज होने वाली थी, लेकिन अब ये फिल्म आगामी मई को थियेटरों में दस्तक देगी।