13 घंटे पहले
- कॉपी लिंक

आमिर खान के बेटे जुनैद खान की अपकमिंग ‘एक दिन’ के जापान शेड्यूल की शूटिंग पूरी हो चुकी है। फिल्म में जुनैद के अपोजिट साउथ की सुपरहिट एक्ट्रेस साई पल्लवी नजर आएंगी। वो इस फिल्म से बॉलीवुड डेब्यू करने वाली हैं।
मुंबई में चल रहा सेट डिजाइनिंग का काम
जापान शेड्यूल के बाद अब दोनों एक्टर्स मुंबई के फिल्म सिटी में इस फिल्म की शूटिंग करेंगे। प्रोडक्शन टीम ने फिल्म के लिए तीन अलग-अलग स्टूडियो सिक्योर कर लिए हैं। इन स्टूडियो में सेट डिजाइनिंग का काम चल रहा है।

कुछ ही दिनों पहले फिल्म के सेट से साई पल्लवी का यह डांसिंग वीडियो वायरल हुआ था।
वायरल हुआ पल्लवी का डांस वीडियो
फरवरी में शुरू हुए इस शेड्यूल में टीम ने दो महीने तक जापान में शूटिंग की है। यहां दोनों एक्टर्स ने हर रोज 12 से 14 घंटों तक शूटिंग की। इस दौरान फिल्म के प्रोड्यूसर आमिर खान ने भी सेट पर विजिट की थी।
इस शेड्यूल की कई तस्वीरें और वीडियोज सोशल मीडिया पर वायरल हैं। हाल ही में फिल्म के सेट से पल्ल्वी का डांस करते हुए एक वीडियो भी वायरल हुआ था।

फिल्म की शूटिंग जापान की कई खूबसूरत लोकेशंस पर की गई है।
सपोरो की खूबसूरत लोकेशंस पर हुई शूटिंग
इस रोमांटिक फिल्म की शूटिंग जापान के होक्काइडो शहर के सपोरो में की गई है। सपोरो एक ऐसी लोकेशन है जिसे अभी तक सिल्वर स्क्रीन पर नहीं दिखाया गया है।

शूटिंग के दौरान जापान से दोनों एक्टर्स की कई तस्वीरें सामने आई थीं।
वर्क फ्रंट पर साई इस फिल्म की शूटिंग पूरी होने के बाद नितेश तिवारी की फिल्म ‘रामायण’ की शूटिंग पर जुटेगी। वहीं जुनैद नेटफ्लिक्स पर रिलीज होने वाली फिल्म ‘महाराज’ से ओटीटी डेब्यू करने वाले हैं। इसमें उनके अलावा जयदीप अहलावत और शालिनी पांडे नजर आएंगी।