JSCA करेगा कर्नल सीके नायडू ट्रॉफी की मेजबानी, धनबाद के इस स्टेडियम में होंगे दो मैच

मो. इकराम/धनबाद. झारखंड स्टेट क्रिकेट एसोसिएशन इस माह कर्नल सीके नायडू ट्रॉफी अंडर 23 की मेजबानी करने वाला है. धनबाद स्थित टाटा स्टेडियम जोरापोखर में ट्रॉफी के दो मुकाबले होंगे. पहला मैच 28 जनवरी को झारखंड और महाराष्ट्र तथा दूसरा मैच 4 फरवरी को झारखंड बनाम चंडीगढ़ के बीच खेला जाएगा. इसकी तैयारियां धनबाद में जोरों से चल रही हैं.

झारखंड स्टेट क्रिकेट एसोसिएशन के सदस्य विनय कुमार सिंह ने बताया कि यह मैच बीसीसीआई की गाइडलाइन के तहत खेला जाएगा. इसमें बीसीसीआई के सेलेक्टर और ऑब्जर्वर भी रहेंगे. साथ ही अंतरराष्ट्रीय स्तर के अंपायर मौजूद रहेंगे. बताया कि यह मैच खिलाड़ियों के लिए काफी महत्वपूर्ण है. इस मैच में जो भी खिलाड़ी चुनकर आएंगे, उन्हें रणजी मैच में खेलने का मौका मिलेगा.

धनबाद में हुए कई मैच
रणजी वह प्लेटफॉर्म है जहां से एक खिलाड़ी देश को रिप्रजेंट करता है. आईपीएल जैसे मैचों में जगह मिलती है. आगे बताया कि बीसीसीआई ने कई मैच धनबाद में कराए हैं. धनबाद के कई ऐसे खिलाड़ी हुए जो आज आईपीएल में खेलने के लिए अपनी जगह बनाने में कामयाब हुए हैं. उन्होंने बताया कि विगत 16 वर्षों में धनबाद में इस तरह के कई मैच रेलवे ग्राउंड, जियल गोरा स्टेडियम, टाटा स्टेडियम में खेले गए हैं.

Tags: BCCI, Cricket news, Dhanbad news, Local18

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *