मुंबई: अक्षय कुमार इन दिनों अपनी आने वाली फिल्म ‘बड़े मियां छोटे मियां’ को लेकर व्यस्त हैं। इस फिल्म में अक्षय कुमार और टाइगर श्रॉफ जबरदस्त एक्शन करते नजर आएंगे। इसके बाद अक्षय जल्द ही ‘Jolly LLB’ फ्रेंचाइजी पर काम शुरू करेंगे। इस बार अक्षय कुमार और अरशद वारसी सुभाष कपूर द्वारा निर्देशित ‘जॉली एलएलबी 3’ में एक साथ आने वाले हैं। फिल्म से जुड़ी ताजा जानकरी सामने आई है।
रिपोर्ट के मुताबिक, यह फिल्म 3 मई 2024 को फ्लोर पर जाने के लिए पूरी तरह तैयार है। आपको बता दें कि फिल्म के पहले पार्ट में अरशद वारसी थे, जबकि ‘जॉली एलएलबी 2’ में अक्षय कुमार नजर आए थे। अब तीसरे पार्ट में अक्षय कुमार और अरशद वारसी दोनों एक साथ नजर आएंगे। दोनों स्टार्स ने जॉली एलएलबी 3 के लिए मई से अपनी डेट्स बुक कर ली हैं और अब दोनों स्टार एक साथ काम शुरू करने को लेकर काफी उत्साहित हैं।
यह भी पढ़ें
खबरों की मानें तो इस बार फिल्म में अक्षय और अरशद आमने-सामने होंगे। आगे की कहानी दो जॉली यानी अक्षय और अरशद के बीच की लड़ाई है। इसमें जज की भूमिका सौरभ शुक्ला निभा रहे हैं। यह फिल्म पिछली दो जॉली एलएलबी फिल्मों से भी ज्यादा मजेदार होने वाली है। फिल्म की शूटिंग मुंबई और राजस्थान में की जाएगी। ‘जॉली एलएलबी 3’ का निर्माण केप ऑफ गुड फिल्म्स और डिज्नी हॉटस्टार के बैनर तले किया जाएगा।
आपको बता दें कि ‘Jolly LLB 3’ से पहले अक्षय कुमार और अरशद वारसी की जोड़ी ‘वेलकम टू द जंगल’ में नजर आएगी। दोनों इस फिल्म में भी दर्शकों का एंटरटेन करते नजर आएंगे। अपना शेड्यूल पूरा करने के बाद यह जोड़ी ‘Jolly LLB 3’ की शूटिंग करेगी।