johnny lever daughter comedian jamie lever her establish herself as an actor career films reality show

Comedian Jamie Lever: बॉलीवुड के दिग्गज कॉमेडियन जॉनी लीवर को भला कौन नहीं जानता होगा. जॉनी की कॉमेडी का हर कोई दीवाना है. जॉनी लीवर के दो बच्चे हैं एक बेटा और एक बेटी. बेटी का नाम जेमी लीवर है तो बेटे का नाम जैसी लीवर है. जॉनी की बेटी ने भी उनके नक्शेकदम पर चलकर अपना सफर कॉमेडी में शुरु किया था.  

‘लोग मुझे सीरियसली लेना शुरू करें…’

जेमी ने कई स्टेज शो में स्टैंडअप कॉमेडी भी की, जिसके लोग कायल हो गए. इसके बाद उन्होंने ‘कॉमेडी सर्कस के महाबली’ रियलिटी शो में भी अपना हुनर दिखाया. हाल ही में जेमी लीवर ने खुलासा किया कि वह एक कॉमेडियन होने की अपनी छवि से आगे बढ़ने और खुद को एक एक्टर के रूप में स्थापित करने की कोशिश क्यों कर रही हैं.


आगे जेमी लीवर ने बताया कि ‘वह अपनी कॉमेडियन की इमेज से आगे बढ़कर खुद को एक एक्टर के रूप में स्थापित करने की कोशिश कर रही हैं. जेमी ने कहा, कॉमेडी कलाकार होते हैं और अब समय आ गया है कि लोग उन्हें सीरियसली लेना शुरू करें.’

‘केवल कॉमेडी नहीं करना चाहती’

जेमी ने कहा कि, ‘वह खुद को एक्ट्रेस के रूप में अपने करियर में आगे बढ़ते हुए मिशन पर हैं. उन्होंने हाल ही में एक्शन ड्रामा फिल्म क्रैक में दिखीं और जल्द ही जेमी फिल्म ‘आ ओकाट्टी अडक्कू’ के साथ अपना तेलुगु डेब्यू करेंगी.’

जेमी ने इस बात पर जोर दिया कि वह केवल कॉमेडी नहीं करना चाहती हैं.’ बता दें कि जेमी लीवर की शुरुआती पढ़ाई-लिखाई मुंबई में हुई. इसके बाद वह लंदन चली गईं, जहां उन्होंने वेस्टमिंस्टर यूनिवर्सिटी से मार्केटिंग कम्युनिकेशन में मास्टर्स किया.

 

यह भी पढ़ें:  16 साल की उम्र से ही नोरी फतेही ने शुरू कर दिया था काम, एक्ट्रेस का छलका दर्द बोलीं- ‘मेरे पास ऐसा कोई आदमी नहीं है जो…’

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *