Joe Root | शतक बनाते ही जो रूट ने की रोहित शर्मा की बराबरी, जानिए कोहली से हैं कितना पीछे

Joe Root equals Rohit Sharma in terms of international centuries

रोहित शर्मा और जो रूट (PIC Credit: Social Media)

Loading

नवभारत स्पोर्ट्स डेस्क: रांची टेस्ट (Ranchi Test) में जो रूट (Joe Root) ने इंग्लैंड (England) की पारी को संभालते हुए शानदार प्रदर्शन दिखाया। जो रूट ने इस दौरान भारत के खिलाफ बेहतरीन शतक (Joe Root Century) भी जड़ा। इसी के साथ होने एक बड़ा कीर्तिमान भी अपने नाम कर लिया। रूट ने शतक जड़ते ही भारतीय कप्तान रोहित शर्मा (Rohit Sharma) की बराबरी कर ली है। 

दरअसल, रांची टेस्ट में जो रूट ने अपने टेस्ट करियर का 31वां टेस्ट शतक जड़ा है। इसी के साथ उन्होंने टीम इंडिया के कप्तान रोहित शर्मा के इंटरनेशनल शतक की बराबरी कर ली है। दोनों शतक के मामले में अब बराबरी पर हैं। दोनों के नाम 47 इंटरनेशनल शतक है।

एक्टिव खिलाड़ियों द्वारा सर्वाधिक अंतरराष्ट्रीय शतक बनाने के मामले में पहले स्थान पर भारत के पूर्व कप्तान विराट कोहली हैं, जिनके नाम 80 शतक है। जबकि दूसरे नंबर पर ऑस्ट्रेलिया के डेविड वार्नर हैं, जिन्होंने अब तक 49 शतक जड़े हैं। ऐसे में रूट के लिए वार्नर का रिकॉर्ड तोडना ज़्यादा मुश्किल नहीं होगा। हालांकि वह विराट के रिकॉर्ड फिलहाल काफी दूर हैं। 

सक्रिय खिलाड़ियों द्वारा सर्वाधिक अंतरराष्ट्रीय शतक:

  • विराट कोहली- 80
  • डेविड वार्नर- 49
  • जो रूट- 47*
  • रोहित शर्मा- 47
  • केन विलियमसन – 45
  • स्टीव स्मिथ – 44

बता दें कि जो रूट ने शानदार बल्लेबाजी करते हुए अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट इतिहास में 19,000 रन (Joe Root 19,000 Runs) पूरे कर लिए हैं। वह इंग्लैंड (England) के पहले खिलाड़ी बन गए हैं। उन्होंने 444 परियों में यह कारनामा किया है। इस लिस्ट में भी विराट कोहली आगे हैं, उन्होंने 399 परियों में 19 हज़ार रन पूरे किए थे। 

यह भी पढ़ें

बताते चलें कि भारत और इंग्लैंड के बीच चौथे टेस्ट का पहले दिन का खेल खत्म हो गया है। जहां इंग्लैंड का स्कोर 7 विकेट के नुकसान पर 302 रन है। इस दौरान जो रूट 106 रन और ओली रॉबिन्सन 31 रन बनाकर नाबाद रहे। जबकि भारत की तरफ से डेब्यू कर रहे आकाश दीप ने 3 विकेट झटके।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *