
ये भर्ती आईआरईएल में कुल 67 पदों पर भर्ती करेगा. ये पद ट्रेड्समैन ट्रेनी के हैं. उम्मीदवार इस बात का ध्यान रखें कि आखिरी डेट निकल जाने के बाद उन्हें आवेदन करने का मौका नहीं मिलेगा.

अधिसूचना के अनुसार इन पदों के लिए आवेदन करने वाले उम्मीदवार को फिटर/इलेक्ट्रीशियन में आईटीआई पास होना चाहिए.

आवेदन करने वाले उम्मीदवार की अधिकतम उम्र 35 वर्ष होनी चाहिए. जबकि अप्लाई करने वाले आरक्षित वर्ग के उम्मीदवारों को अधिकतम उम्र सीमा में छूट दी जाएगी.

इन पद पर उम्मीदवारों का चयन लिखित परीक्षा, स्किल टेस्ट / ट्रेड टेस्ट और साइकोमेट्रिक टेस्ट के आधार पर होगा. इन पद पर चयनित उम्मीदवारों को 22 हजार रुपये से लेकर 88 हजार रुपये के मध्य वेतन मिलेगा.

अप्लाई करने वाले उम्मीदवारों को 500 रुपये का आवेदन शुल्क देना होगा. ज्यादा डिटेल्स के लिए उम्मीदवार आधिकारिक साइट की मदद ले सकते हैं.
Published at : 10 Mar 2024 08:10 PM (IST)