Jio Offers Netflix with this 3GB Daily Data Plan which comes with 84 days validity – News18 हिंदी

नई दिल्ली. रिलायंस जियो भारत की एक बड़ी टेलीकॉम कंपनी है. कंपनी अपने ग्राहकों को एक ऐसा प्रीपेड प्लान ऑफर करती है, जिसमें ग्राहकों को फ्री Netflix के अलावा रोज 3GB डेटा और 84 दिन की वैलिडिटी दी जाती है. चूंकि, ये प्लान Netflix के साथ आता है. ऐसे में इसकी कीमत थोड़ी ज्यादा है. लेकिन, इसके ओवरऑल बेनिफिट्स काफी अच्छे हैं. आइए जानते हैं इस प्लान के बारे में बाकी डिटेल.

Reliance Jio का 1499 रुपये वाला प्लान अनलिमिटेड वॉयस कॉलिंग सपोर्ट के साथ आता है. साथ ही इस प्लान में रोज 100SMS दिए जाते हैं. इसके अलावा रोज 3GB डेटा भी ग्राहकों को मिलता है. इस तरह इस प्लान में ग्राहकों को टोटल 252GB डेटा दिया जाता है. इस प्लान के बाकी बेनिफिट्स की बात करें तो इसमें Netflix (बेसिक), JioTV, JioCinema और JioCloud का भी एक्सेस मिलता है.

ये भी पढ़ें: ‘बदतमीजी’ पर उतरा रोबोट, महिला रिपोर्टर से की ऐसी हरकत, लानत भेजने लगे लोग!

स्टैंडअलोन तौर पर बात करें तो नेटफ्लिक्स बेसिक प्लान 199 रुपये प्रति महीने की कीमत पर आता है. इस प्लान में 720p (HD) तक रेजोल्यूशन का सपोर्ट मिलता है. इस प्लान को TV, कम्प्यूटर, मोबाइल फोन और टैबलेट सभी डिवाइस में चलाया जा सकता है. हालांकि, एक बार में केवल एक ही स्क्रीन पर कंटेंट को प्ले किया जा सकता है. साथ ही डाउनलोड डिवाइस को भी 1 तक ही सीमित रखा गया है.

इस प्लान में डेटा की लिमिट खत्म होने के बाद स्पीड घटकर 64 Kbps तक हो जाती है. साथ ही आपको बता दें कि इस प्लान में ग्राहकों को JioCinema का प्रीमियम सब्सक्रिप्शन ऑफर नहीं किया जाता है. इसमें जियोसिनेमा का रेगुलर सब्सक्रिप्शन ग्राहकों को मिलता है. साथ ही एलिजिबल ग्राहकों को 5G डेटा भी ग्राहकों को ऑफर किया जाता है.

(डिस्क्लेमर – नेटवर्क18 और टीवी18 कंपनियां चैनल/वेबसाइट का संचालन करती हैं, जिनका नियंत्रण इंडिपेंडेट मीडिया ट्रस्ट करता है, जिसमें रिलायंस इंडस्ट्रीज एकमात्र लाभार्थी है.)

Tags: Jio, Jio Cinema, Recharge, Reliance Jio, Tech news hindi

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *