jio cheapest recharge plan under rs 100 offers daily data and unlimited calls ttv

Jio Cheapest Recharge Plan: अगर आप रिलायंस जियो यूजर हैं और जियो का सबसे सस्ता रिचार्ज प्लान खोज रहे है, तो यह खबर आपके लिए ही है. आज हम जियो के सबसे सस्ता प्लान को शॉलिस्ट करके लाए है, जो महज 100 रुपये के अंदर आता है, लेकिन इन प्लान्स के साथ पूरे एक महीने के लिए डेली डेटा, अनलिमिटेड कॉल मिलता है. आपको बता दें कि Reliance Jio का ये पैक कंपनी का सबसे सस्ता रीचार्ज प्लान में से एक है जो इतनी कम कीमत में यूजर्स को ना केवल डेटा बल्कि किसी भी नेटवर्क पर फ्री अनलिमिटेड लोकल और एसटीडी कॉलिंग और साथ ही 50 एसएमएस की भी सुविधा देता है. इस लेख में जियो के दो ऐसे रिचार्ज प्लान्स के बारे में बात करने वाले है, जिसकी कीमत 100 रुपये से कम है, लेकिन फयदे अनेक है. इस लिस्ट में पहले नंबर पर आता है जियो का 91 रुपये वाला प्लान.

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *