Last Updated:
अब जियो, एयरटेल, वी और बीएसएनएल के यूजर्स के लिए खुशखबरी है. अब आप हर 30 दिन में अपने मोबाइल प्लान को बदल सकते हैं. इसका मतलब है कि अगर आपको आपका मौजूदा प्लान पसंद नहीं आ रहा है या आप किसी और प्लान में ज्यादा फ…और पढ़ें

हाइलाइट्स
- अब हर 30 दिन में बदल सकते हैं मोबाइल प्लान
- पहले 90 दिनों का इंतजार करना पड़ता था
- KYC प्रक्रिया से जल्दी स्विच कर सकते हैं
नई दिल्ली. दूरसंचार विभाग (DoT) ने मोबाइल प्लान को प्रीपेड से पोस्टपेड और पोस्टपेड से प्रीपेड में बदलने की प्रक्रिया में कुछ बदलावों की घोषणा की है. हाल ही में जारी एक निर्देश में, विभाग ने कहा कि वह कूलडाउन अवधि को काफी कम कर रहा है, जिससे यूजर्स पहली बार में ही अपने मोबाइल प्लान को प्रीपेड से पोस्टपेड या पोस्टपेड से प्रीपेड में सिर्फ 30 दिनों में बदल सकेंगे. ये नया निर्देश 21 सितंबर 2021 को जारी किए गए आदेश को बदलता है, जिसमें यह अवधि 90 दिनों की थी.
पहले, एयरटेल, बीएसएनएल, रिलायंस जियो और वोडाफोन आइडिया के उपयोगकर्ताओं को अपने मोबाइल प्लान को बदलने के लिए 3 महीने या 90 दिनों का इंतजार करना पड़ता था. हालांकि, किसी भी बाद के OTP-आधारित परिवर्तनों के लिए, कूल-ऑफ अवधि 90 दिनों की होगी.
📱 Switching between Prepaid ↔️ Postpaid got easier through OTP!
⏱️ Cooling-off period for first-time reconversion reduced from 90 days to 30 days.
🔁 Need to switch sooner? Use KYC at PoS or authorized outlets! pic.twitter.com/kWbPcGsanZ
— DoT India (@DoT_India) June 12, 2025
.