Jio दे रहा 365 दिनों तक अनलिमिटेड कॉलिंग और 912GB डेटा, कीमत जान Airtel-Vi ने भी टेके घुटने

Jio Annual Plan: रिलायंस जियो ने अपने 46 करोड़ से ज्यादा यूजर्स को एक बार फिर बड़ी राहत दी है. कंपनी ने एक लॉन्ग-टर्म रिचार्ज प्लान पेश करती है, जिससे सिर्फ एक बार रिचार्ज करने पर आपका सिम पूरे साल यानी 365 दिन तक एक्टिव रहेगा. जियो ने ऐसे यूजर्स के लिए लंबे वैधता वाले प्लान्स लॉन्च किए हैं, जो सालभर बिना किसी झंझट के मोबाइल सर्विस का फायदा उठाना चाहते हैं.

जियो के पोर्टफोलियो में हमें दो सालाना रिचार्ज प्लान देखने को मिलते हैं, जिनकी कीमत ₹3599 और ₹3999 रुपये है. इन प्लान्स में अनलिमिटेड कॉलिंग, भरपूर डेटा और OTT सब्सक्रिप्शन जैसे फायदे एक ही पैक में मिलते हैं. आज हम बात करने जा रहे ₹3599 वाले प्लान में मिलने वाले बेनिफिट्स के बारे में और जानेंगे यह प्लान किन यूजर्स के लिए बेस्ट है.

Jio का ₹3599 वाला प्लान 

जियो का यह प्लान 365 दिनों की फुल वैधता के साथ आता है. इसमें यूजर्स को सभी नेटवर्क पर अनलिमिटेड लोकल और STD कॉलिंग की सुविधा मिलती है. इसके अलावा रोजाना 100 SMS और कुल 912GB हाई-स्पीड डेटा (यानि प्रतिदिन 2.5GB) दिया जा रहा है. डेली डेटा लिमिट खत्म होने के बाद स्पीड घटकर 64kbps हो जाती है. इस प्लान में Jio के TRUE 5G सर्विस का एक्सेस भी शामिल है.

यह भी पढ़ें: ₹5 के खर्च पर दबा के करें बातें, Jio के सालभर की वैलिडिटी वाले प्लान ने कराई मौज

जियो ने अपने यूजर्स को और अधिक वैल्यू देने के लिए इस प्लान में OTT बेनिफिट्स और क्लाउड स्टोरेज की सुविधा जोड़ दी है. इस प्लान में यूजर्स को JioHotstar की 90 दिनों की फ्री सब्सक्रिप्शन मिलती है. इसके साथ ही इस प्लान में 50GB Jio AI Cloud Storage और JioTV का फ्री एक्सेस भी शामिल है.

किनके लिए यह प्लान है बेस्ट 

यह प्लान उन यूजर्स के लिए फायदेमंद है जिन्हें ज्यादा मात्रा में डेटा की जरूरत होती है और जो बिना रुकावट स्ट्रीमिंग का आनंद लेना चाहते हैं. इसका मतलब यह है कि यूजर्स को हर महीने रिचार्ज कराने की जरूरत नहीं पड़ेगी. खास बात यह है कि यह प्लान ओटीटी एक्सेस और क्लाउड स्टोरेज जैसी सुविधाओं शामिल है, जिससे यह मनोरंजन प्रेमियों के साथ-साथ प्रोडक्टिविटी यूजर्स की जरूरतों को भी पूरा करता है.

यह भी पढ़ें: Jio के इन 3 प्लान्स में मिल रहा फुल OTT का मजा, JioHotstar से लेकर ZEE5 तक सब ₹200 के अंदर

यह भी पढ़ें: Jio के 84 दिनों वाले ये तीन प्लान्स दे रहे छप्पर फाड़ बेनिफिट्स, कीमत ₹1000 से भी कम

.

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *