Jhalak Dikhlaa Jaa 11 Contestant Tanisha Mukerji Thanked To Paps For Praying The Health Of Mother Tanuja | मां तनुजा की सेहत के लिए दुआ करने पर Tanishaa Mukerji ने पैप्स को कहा थैंक्यू, एक्ट्रेस बोलीं

Tanishaa Mukerji On Tanuja: बॉलीवुड एक्ट्रेस काजोल और तनीषा की मां और वेटरन एक्ट्रेस तनुजा की हाल ही में तबीयत खराब हो गई थी. जिसके बाद उन्हें मुंबई के एक अस्पताल के आईसीयू वार्ड में भर्ती कराया गया था. तनुजा की तबीयत खराब होने की जानकारी मिलते ही तमाम फैंस उनके जल्द से जल्द ठीक होने की दुआ कर रहे थे.

 सेहत में सुधार के बाद तनुजा को सोमवार रात को अस्पताल से छुट्टी भी मिल गई थी. वहीं अब तनुजा की छोटी बेटी और एक्ट्रेस तनीषा ने अपनी मां के लिए दुआ करने के लिए पैप्स को शुक्रिया कहा है.  

तनीषा ने मां तनुजा के लिए दुआ करने वालों को थैंक्यू कहा
डांस रियलिटी शो झलक दिखला जा में बतौर कंटेस्टेंट नजर आ रहीं तनीषा को आज मुंबई में स्पॉट किया गया. इस दौरान तनीषा एथलीजर में काफी अट्रैक्टिव लग रही थीं. उन्होंने लैवेंडर स्पोर्ट्स ब्रा और मैचिंग ट्रैक पैंट पहनी थी. वहीं जब पैप्स ने उनसे पूछा कि तनुजा की सेहत अब कैसी हैं, तो इस पर तनीषा ने ग्रेटिट्यूड जाहिर करते हुए कहा, “आप सब लोगों ने बहुत अच्छे प्रेयर्स किए मम्मी के लिए. आपका बहुत-बहुत थैंक्यू.”

 

तनीषा के डांस रियलिटी शो में भाग लेने पर तनुजा ने क्या कहा था? 
वहीं वेटरन एक्ट्रेस तनुजा ने इससे पहले तनीषा के झलक दिखला जा में भाग लेने पर खुलकर बात की थी. उन्होंने एक वीडियो के जरिए कहा था, ”मुझे नहीं पता था कि वह झलक जैसा कुछ करना चाहेंगी. जब उसने ‘हां’ कहा तो मैंने कहा, ‘तुम यह कैसे करोगे? क्योंकि आपने कोई ट्रेनिंग नहीं की है’. इस पर उसने कहा, ‘नहीं मैं करूंगी मम्मी.’ मैं कुछ नया आज़माना चाहता हूं.”

तनुजा को बेटी तनीषा पर है गर्व
तनुजा ने आगे कहा था, “लेकिन वो जब घर आती है ना तो मुझे बहुत दुख होता है  क्योंकि मैं उसे पूरी तरह से घायल  देखती हूं. उसके पूरे शरीर पर ज़ख़्म होते हैं, घाव होते हैं, उसके सर में दर्द होता है ” उन्होंने यह भी कहा, “और जो मैंने देखे हैं एपिसोड्स मेरा मतलब है कि उनके लिए ऐसा कुछ करना बहुत अच्छा है. ये अमेजिंग है. मुझे उस पर बहुत गर्व है. बहुत गर्व है मुझे उसपे .”

यह भी पढ़ें: Anupamaa Spoiler: मां की खातिर अनुपमा करेगी विदेश जाने का फैसला, लेटेस्ट एपिसोड में आएगा ये बड़ा ट्विस्ट

 

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *