jhalak dikhhla jaa 11 winner manisha rani more than 10 boyfriends actress love life revealed

मनीषा रानी आज किसी पहचान की मोहताज नहीं है. टिकटॉक बनाने से लेकर झलक दिखला 11 की विनर बनने तक मनीषा रानी के करियर का सफर काफी शानदार रहा है. आज मनीषा अपनी मेहनत की वजह से इस मुकाम तक पहुंची हैं.

मनीषा रानी आज किसी पहचान की मोहताज नहीं है. टिकटॉक बनाने से लेकर झलक दिखला 11 की विनर बनने तक मनीषा रानी के करियर का सफर काफी शानदार रहा है. आज मनीषा अपनी मेहनत की वजह से इस मुकाम तक पहुंची हैं.

बिग बॉस ओटीटी 2 में आने के बाद मनीषा की पॉपुलैरिटी और ज्यादा बढ़ी है. साथ ही उन्होंने डांस रियलिटी शो झलक दिखला जा 11 का खिताब भी अपने नाम कर हर किसी को हैरान कर दिया.

बिग बॉस ओटीटी 2 में आने के बाद मनीषा की पॉपुलैरिटी और ज्यादा बढ़ी है. साथ ही उन्होंने डांस रियलिटी शो झलक दिखला जा 11 का खिताब भी अपने नाम कर हर किसी को हैरान कर दिया.

मनीषा रानी का चुलबुला अंदाज फैंस को बेहद पसंद आता है. यहां तक कि हर कोई सेलेब भी उनके इस नटखटपन का फैन बन जाता है. मनीषा की प्रोफेशनल लाइफ बेहद कमाल की है. लेकिन हाल ही में मनीषा ने अपनी पर्सनल लाइफ को लेकर कई खुलासे किए हैं.

मनीषा रानी का चुलबुला अंदाज फैंस को बेहद पसंद आता है. यहां तक कि हर कोई सेलेब भी उनके इस नटखटपन का फैन बन जाता है. मनीषा की प्रोफेशनल लाइफ बेहद कमाल की है. लेकिन हाल ही में मनीषा ने अपनी पर्सनल लाइफ को लेकर कई खुलासे किए हैं.

एक इंटरव्यू में मनीषा ने बताया कि वह 2020 से सिंगल हैं और उनका ब्रेकअप इस वजह से हुआ क्योंकि उनका बॉयफ्रेंड उन्हें वीडियो बनाने के लिए टोकता था, कपड़ों को लेकर भी काफी सवाल करता था.

एक इंटरव्यू में मनीषा ने बताया कि वह 2020 से सिंगल हैं और उनका ब्रेकअप इस वजह से हुआ क्योंकि उनका बॉयफ्रेंड उन्हें वीडियो बनाने के लिए टोकता था, कपड़ों को लेकर भी काफी सवाल करता था.

मनीषा ने बताया कि 'वह बिहार का लड़का था, लेकिन मुबंई वो एक्टर बनने आया था. इसके बाद वो दुबई चला गया और बिजनेसमैन बन गया', मनीषा ने कहा कि 'उसको दुबई भेजने वाले हम ही थे.'

मनीषा ने बताया कि ‘वह बिहार का लड़का था, लेकिन मुबंई वो एक्टर बनने आया था. इसके बाद वो दुबई चला गया और बिजनेसमैन बन गया’, मनीषा ने कहा कि ‘उसको दुबई भेजने वाले हम ही थे.’

आगे मनीषा रानी ने खुलासा किया कि, 'उनके सीरियस वाले तो 2 रिलेशन रहे हैं, बाकी वैसे वाले तो 14-15 हो गए हैं'. इतना कहने के बाद मनीषा खूब हसंती हैं.

आगे मनीषा रानी ने खुलासा किया कि, ‘उनके सीरियस वाले तो 2 रिलेशन रहे हैं, बाकी वैसे वाले तो 14-15 हो गए हैं’. इतना कहने के बाद मनीषा खूब हसंती हैं.

बता दें कि मनीषा रानी आज किसी पहचान की मोहताज नहीं है. उन्होंने फर्श से अर्श तक का सफर तय किया है. आज मनीषा लग्जरी लाइफस्टाइल जीती है.

बता दें कि मनीषा रानी आज किसी पहचान की मोहताज नहीं है. उन्होंने फर्श से अर्श तक का सफर तय किया है. आज मनीषा लग्जरी लाइफस्टाइल जीती है.

Published at : 20 Mar 2024 06:59 PM (IST)

टेलीविजन फोटो गैलरी

टेलीविजन वेब स्टोरीज

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *