Jhalak Dikhhla Jaa 11 Wild Card Entry Manisha Rani Cricketer Yuzvendra Chahal Wife Dhanashree Verma Participate In Show

Jhalak Dikhhla Jaa 11 Wild Card: डांस रियलिटी शो झलक दिखला जा सीजन 11 लंबे समय से फैंस को एंटरटेन करते आ रहा है. डांस रियलिटी शो को और दिलचस्प बनाने में मेकर्स कोई कसर नहीं छोड़ रहे हैं. शो में अब जल्द ही वाइल्ड कार्ड एंट्री होने वाली है. इनमें एक्टर-कोरियोग्राफर धनश्री वर्मा भी होंगी, जिन्होंने क्रिकेटर युजवेंद्र चहल से शादी की है.

 

डांस के स्टेज पर आग लगाने आ रहें ये वाइल्ड कार्ड!

रिपोर्ट्स के अनुसार सोशल मीडिया इन्फ्लुएंसर और डांसर अवेज़ दरबार और पार्श्व गायिका निखिता गांधी को शो में वाइल्ड कार्ड के रूप में शामिल किया गया है. बिग बॉस ओटीटी 2 फेम मनीषा रानी भी शो में वाइल्ड कार्ड बनकर आ रही हैं. खबरें हैं कि इन वाइल्डकार्ड प्रतियोगियों ने अपनी परफॉर्मेंस के लिए रिहर्सल शुरू कर दी है. हालांकि इस मामले की अभी कोई आधिकारिक पुष्टि नहीं की जा सकती है.

 

फिलहाल झलक दिखला जा 11 में तनीषा मुखर्जी, अद्रिजा सिन्हा, अंजाई आनंद, करुणा पांडे, संगीता फोगाट, शिव ठाकरे, शोएब इब्राहिम, विवेक दहिया, श्रीराम चंद्रा शामिल हैं. बता दें कि इस डांस शो से कई सेलेब्स ऐसे हैं जिन्होंने लंबे समय के बाद टीवी पर वापसी की. अरशद वारसी ने भी 6 साल बाद झलक दिखला जा 11 के जज के रूप में टीवी पर वापसी की हैं. जज पैनल में उनके अलावा मलाइका अरोड़ा और फराह खान भी हैं. 

शो से बाहर हुए ये सेलेब्स

टीवी एक्ट्रेस दीपिका कक्कड़ के पति और एक्टर शोएब इब्राहिम अपने डांस से फैंस का दिल जीत रहे हैं, जबकि अन्य कई कंटेस्टेंट्स इस शो को अलविदा कह चुके हैं. जिनमें राजीव ठाकुर, उवर्शी ढोलकिया और आमिर अली जैसी हस्तियों के नाम शामिल है.

 

यह भी पढ़ें: Koffee With Karan Season 8: शाहरुख खान या सलमान खान किसके पास है सबसे ज्यादा पैसा? करण जौहर शो में अजय देवगन ने किया खुलासा

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *