jhalak dikhhla jaa 11 Manisha Rani viral Dance on Gulab Jaisan Khilal Badu Bhojpuri Song viral

Manisha Rani Dance : सोशल मीडिया स्टार मनीषा रानी बिग बॉस ओटीटी 2 के बाद से हर तरफ छाई हुई हैं. उनकी एक रील के लिए फैंस बेताब रहते हैं. मनीषा काफी जबरदस्त डांस करती हैं जो उनके फैंस को काफी पसंद भी आता है. इन दिनों मनीषा की एक शॉर्ट वीडियो वायरल हो रही हैं. इस वीडियो में एक्ट्रेस भोजुपरी गाने पर लटके-झटके दिखाती नजर आ रही हैं. 

भोजपुरी गाने पर मनीषा रानी ने किया जबरदस्त डांस
वायरल वीडियो में मनीषा रानी भोजपुरी ट्रेडिंग सॉन्ग ‘गुलाब जईसन खिललबाडु तू हमरा से मिललबाडु’ पर जबरदस्त डांस करती नजर आ रही हैं. इस दौरान मनीषा ने सेटिन साड़ी के साथ ब्लैक ब्लाइज पहने काफी प्यारी लग रही हैं. वहीं, उन्होंने बालों को खोल रखा है और नाक में नोज पिन एक दम कातिल अदाएं दिखा कर अपने फैंस को इंप्रेस कर दिया है. ये वीडियो सोशल मीडिया पर जमकर वायरल हो रहा है. 




झलक दिखला जा 11 की ग्रैंड फिनाले में पहुंची मनीषा रानी
बता दें कि, मनीषा रानी इन दिनों झलक दिखला जा 11 में नजर आ रही हैं. इस शो में मनीषा की वाइल्ड कार्ड एंट्री हुई थी. शो में अब तक मनीषा ने अपने डांस से धमाल मचाया हुआ है. इतना ही नहीं अपने जबरदस्त परफॉर्मेंस की वजह से मनीषा रानी शो की फाइनलिस्ट भी बन गई हैं. झलक दिखला जा 11 का ग्रैंड फिनाले 3 मार्च को होगा. 

सोशल मीडिया सेंसेशन हैं मनीषा रानी
मनीषा रानी के वर्क फ्रंट की बात करें तो, वो अपने टिकटॉक और डांस वीडियो से वायरल हुई थीं. इसके बाद वो इंस्टाग्राम पर रील्स बनाने लगीं. सोशल मीडिया सेंसेशन बनने के बाद मनीषा बिग बॉस ओटीटी 2 का हिस्सा रहीं. इस शो में भी मनीषा टॉप 3 तक पहुंची थी. हालांकि वो शो नहीं जीत पाई थीं. बिग बॉस ओटीटी 2 में मनीषा रानी की दोस्ती यूट्यूबर फुकरा इंसाना यानी अभिषेक मल्हान संग देखने को मिली थी. इस शो में भी मनीषा को काफी पसंद किया गया था. शो में उन्होंने दर्शकों का खूब मनोरंजन किया था. 

मनीषा रानी कई म्यूजिक वीडियोज में भी नजर आ चुकी हैं. बता दें किं, बिग बॉस ओटीटी 2 के बाद मनीषा ने मुंबई में अपना पहला घर भी खरीद लिया है, जिसकी झलक मनीषा ने अपने व्लॉग में दिखाई थी. इसके अलावा उन्होंने अपनी ड्रीम कार भी खरीद ली है. 

यह भी पढ़ें: Dance Deewane: रोमांटिक सॉन्ग सुनते ही अभिषेक कुमार को आई ईशा मालवीय की याद? एक्स के लिए कह डाली ये बात

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *