Jhalak Dikhhla Jaa 11 Divyanka Tripathi Tie The Knot With Husband Vivek Dahiya Again In Jhalak Dikhhla Jaa 11 Stage

Jhalak Dikhhla Jaa 11: टीवी का पॉपुलर रिएलिटी डांस शो झलक दिखला जा 11 इस समय दर्शकों को खूब एंटरटेन कर रहे हैं. शो जैसे-जैसे आगे बढ़ रहा है कंटेस्टेंट्स के बीच कम्पीटशन भी बढ़ता जा रहा है. शो में दिव्यांका त्रिपाठी के पति विवेक दहिया ने भी हिस्सा लिया है. वो एक ऐसे कंटेस्टेंट्स हैं जो कई बार जजेस से फुल मार्क्स ले चुके हैं. 

झलक के मंच पर दिव्यांका ने की दोबारा शादी !
इस वीक शो में शादी स्पेशल रखा गया था. इस शादी स्पेशल वीक में विवेक को उनकी पत्नी दिव्यांका ने एक बेहद स्पेशल सरप्राइज दिया है. इसका एक वीडियो भी सामने आया है. दरअसल, शादी स्पेशल में दिव्यांका त्रिपाठी सेट पर अपनी शादी का लहंगा पहन कर पहुंची है. 

दिव्यांका ने बिल्कुल अपनी शादी के लुक को रिक्रिएट किया है. सामने आए वीडियो में दिव्यांका झलक दिखला जा 11 के सेट पर अपनी शादी के जोड़े में दुल्हन की तरह सजी नजर आ रही है. वीडियो में देखने को मिला है कि कपल शो के मंच पर अपनी शादी की कुछ रस्में भी निभा रहा है. 




विवेक को लगी थी चोट
बता दें कि, दिव्यांका शुरू से ही अपने पति को सपोर्ट करने के लिए शो में आ रही हैं. हाल ही में विवेक को चोट भी लग गई थी. लेकिन इसके बावजूद विवेक ने परफॉर्म किया था. एक्ट्रेस ने पति इस परफॉर्मेस की इंजरी की फोटो दिव्यांका ने अपने इंस्टाग्राम पर शेयर की थी, जिसके साथ उन्होंने लिखा था- ‘आपके एब्स पर क्रेम साफ दिखाई दे रहा है लेकिन आपके चेहरे पर बिल्कुल भी नहीं. ये बहुत खास है. मुझे आप पर गर्व है’.


यह भी पढ़ें: Watch: छोटे भाई सोहेल खान के बर्थडे बैश में फुल स्वैग में पहुंचें Salman Khan, बहन अर्पिता भी पति और बच्चों संग आई नजर

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *