Jhalak Dikhhla Jaa 11 Dipika Kakar husband Shoaib Ibrahim horror dance performance threaten Malaika Arora Farah Khan Juhi Chawla

Jhalak Dikhhla Jaa 11: टीवी एक्टर शोएब इब्राहिम इन दिनों झलक दिखला जा के सेट पर छाए हुए हैं. शोएब अपनी परफॉर्मेंस से सभी जजेस का दिल जीत रहे हैं. साथ ही शोएब के फैंस उन्हें फुल सपोर्ट करते हैं. अगले एपिसोड में शोएब एक खतरनाक एक्ट करने वाले हैं. इस एक्ट की वजह से शोएब इब्राहिम की तबीयत भी बिगड़ी.

शोएब का हॉरर एक्ट

सोनी टीवी के शेयर किए गए प्रोमो से पता चला कि झलक दिखला जा के शो में जूही चावला आने वाली हैं. इस एपिसोड में शोएब इब्राहिम हॉरर एक्ट करने वाले हैं. इस परफॉर्मेंस के लिए शोएब के चेहरे पर प्रोस्थेटिक मेकअप किया गया था. इस मेकअप के चलते शोएब का चेहरा पहचानना भी मुश्किल हो गया था. दीपिका कक्कड़ के पति एक्ट में भूत बने थे.  शोएब के परफॉर्मेंस की सभी जजेस ने खूब तारीफ की.


दीपिका कक्कड़ के पति की फूली सांसें

दीपिका कक्कड़ के पति शोएब इब्राहिम ने सभी को अपनी परफॉर्मेंस से चौंका दिया. लेकिन, एक्ट पूरा होने के बाद शोएब की तबीयत बिगड़ती नजर आई. एक्टर को सांस लेने में परेशानी होने लगी. परफॉर्मेंस पूरी होते ही झलक दिखला जा की टीम सेट पर पहुंचीं और शोएब को कंफर्ट देने की कोशिश की.


शोएब की परफॉर्मेंस से डरीं मलाइका अरोड़ा

शोएब इब्राहिम की परफॉर्मेंस देखकर सभी जजेस काफी डर गए. मलाइका अरोड़ा की डर की वजह से चिल्लाई भी. वहीं, शो में गेस्ट के तौर पर आईं जूही चावला भी शोएब की परफॉर्मेंस देखकर डर गईं. वहीं, अरशद वारसी और फराह खान के चेहरे भी डरे हुए नजर आए.

शो में छाया शोएब का जलवा

झलक दिखला जा के सीजन 11 में शोएब इब्राहिम छाए हुए हैं. अपनी परफॉर्मेंस से शोएब सभी को अपना दीवाना बना रहे हैं. शो में दीपिका कक्कड़ भी अपने पति को सपोर्ट करने के लिए आ चुकी हैं.

ये भी पढ़ें: Anupamaa Spoiler: अनुपमा की बिगड़ी तबियत, Aadhya ने सुनाई अपनी मां को खूब खरी-खोटी, सीरियल में आएगा ये बड़ा ट्विस्ट

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *