jeep sold only 396 units of cars in january 2024 check details, ऑटो न्यूज

ऐप पर पढ़ें

पिछले महीने यानी जनवरी, 2024 की कार बिक्री का आंकड़ा सामने आ गया है। एक बार फिर से भारत में सबसे अधिक कार की बिक्री करने वाली मारुति सुजुकी (Maruti Suzuki) इस मामले में टॉप पर रही। मारुति सुजुकी ने पिछले महीने कुल 1,66,802 यूनिट कार की बिक्री की। मारुति ने इस दौरान बिक्री में सालाना आधार पर 13.20 पर्सेंट की बढ़ोतरी दर्ज की। दूसरी ओर कुछ कंपनियां ऐसी रही जिसकी बिक्री पिछले महीने धड़ाम से गिर गई। इस लिस्ट में स्कोडा सिट्रोएन और जीप जैसी कंपनियां शामिल है। आइए जानते हैं पिछले महीने इन 3 कारों की बिक्री के बारे में विस्तार से।

जीप ने पिछले महीने बेची सिर्फ 396 यूनिट कार 

बता दें कि पिछले महीने स्कोडा ने 37.74 पर्सेंट की सालाना गिरावट के साथ सिर्फ 2,377 यूनिट कार की बिक्री की। जबकि पिछले साल जनवरी महीने में स्कोडा ने कुल 3,818 यूनिट कार की बिक्री की थी। वहीं, सिट्रोएन ने पिछले महीने 19.15 पर्सेंट की सालाना गिरावट के साथ सिर्फ 650 यूनिट कार की बिक्री की। जबकि जनवरी, 2023 में सिट्रोएन ने 804 यूनिट कार की बिक्री की थी। इसके अलावा, जीप ने पिछले महीने 42.19 पर्सेंट की सालाना गिरावट के साथ सिर्फ 396 यूनिट कार की बिक्री की। बता दें कि जीप भारत में 4 मॉडल बेचती है जिसमें कंपास, मेरिडियन, रैंगलर और ग्रैंड चेरोकी की शामिल है।

गिरावट के बाद भी पांचवें नंबर पर ही किया सोनेट

कार बिक्री की इस लिस्ट में दूसरे नंबर पर हुंडई इंडिया रही। हुंडई इंडिया ने पिछले महीने 13.99 पर्सेंट की सालाना बढ़ोतरी के साथ कुल 57,115 यूनिट कार की बिक्री की। तीसरे नंबर पर बिक्री की इस लिस्ट में टाटा मोटर्स रही। टाटा मोटर ने पिछले महीने 11.76 पर्सेंट की सालाना बढ़ोतरी के साथ 53,635 यूनिट कार की बिक्री की। कार बिक्री की इस लिस्ट में चौथे नंबर पर महिंद्रा रही। महिंद्रा ने पिछले महीने 30.35 पर्सेंट की सालाना बढ़ोतरी के साथ कल 4,368 यूनिट कार की बिक्री की। जबकि पांचवें नंबर पर इस लिस्ट में कल 23,769 यूनिट बिक्री के साथ किया सोनेट रही। 

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *