Jeep Compass Night Eagle edition launched at ₹ 25.04 lakh | जीप कंपस नाइट ईगल एडिशन ₹25.04 लाख में लॉन्च: SUV में 17.1kmpl​​​​​​​ का माइलेज और एडास जैसे एडवांस्ड सेफ्टी फीचर्स, टाटा हैरियर से मुकाबला

नई दिल्ली3 घंटे पहले

  • कॉपी लिंक

अमेरिकी कार मेकर जीप इंडिया ने अपनी सबसे पॉपुलर SUV कंपस का नाइट ईगल एडिशन भारत में फिर से लॉन्च कर दिया है। कंपनी ने इसकी शुरुआती कीमत 25.04 लाख रुपए (एक्स-शोरूम) रखी है। कंपनी इसकी लिमिटेड यूनिट ही भारत में बेचेगी।

इसे ऑफिशियली वेबसाइट से या नजदीकी डीलरशिप पर जाकर बुक किया जा सकता है। 2024 कंपस नाइट ईगल एडिशन को न सिर्फ कुछ कॉस्मेटिक अपडेट दिए गए हैं, बल्कि कुछ नए फीचर भी जोड़े गए हैं। इसमें 17.1 kmpl का माइलेज और एडास जैसे एडवांस्ड सेफ्टी फीचर्स शामिल हैं।

कंपस नाइट ईगल एडिशन पहली बार 2020 में लॉन्च किया गया था और इसके बाद 2022 में भी कंपनी ने इस एडिशन को लॉन्च किया था। भारत में इसका मुकाबला टाटा हैरियर डार्क एडिशन, एमजी हेक्टर ब्लैकस्टॉर्म, हुंडई टूसॉन, फॉक्सवैगन टाइगुन, सिट्रोएन C5 एयरक्रॉस और महिंद्रा XUV700 से होगा।

जीप कंपस नाइट ईगल एडिशन : वैरिएंट वाइस प्राइस

वैरिएंट नाइट ईगल प्राइस
मैनुअल ₹25.04 लाख
ऑटोमेटिक ₹27.04लाख

जीप कंपस​​​​​​​ नाइट ईगल एडिशन : एक्सटीरियर डिजाइन
SUV का नाइट ईगल एडिशन कंपस के लॉन्गिट्यूड (O) वैरिएंट पर बेस्ड है और इसके डिजाइन में कंपनी के सिग्नेचर स्टाइल को बरकरार रखा गया है। इसमें ब्लैक-आउट ग्रिल, डेलाइट ओपनिंग्स (DLO), फॉग लैंप्स और रूफ रेल्स पर ग्लोसी ब्लैक फिनिश दी गई है।

जीप ने इसके साइड फेंडर पर ब्लैक ब्रांडिंग और 18-इंच ब्लैक अलॉय व्हील दिए हैं। नाइट ईगल एडिशन तीन एक्सटीरियर कलर ब्लैक, व्हाइट और रेड में अवेलेबल है। इन तीनों एक्सटीरियर शेड के साथ ब्लैक रूफ स्टैंडर्ड दी गई है। कार फ्रंट LED रिफ्लेक्टर हेडलैंप और स्टैंडर्ड LED टेल-लैंप, LED फॉग लैंप और LED प्रोजेक्टर हेडलैंप से लैस है।

जीप कंपस नाइट ईगल एडिशन : इंटीरियर डिजाइन
2024 जीप कंपास नाइट ईगल एडिशन को ऑल-ब्लैक केबिन थीम में पेश किया गया है और इसके डोर और सीट अपहोल्सट्री पर ब्लैक इनसर्ट दिए गए हैं। डेशबोर्ड पर 10.1 इंच की नेक्स्ट जनरेशन यू-कनेक्ट 5 डिजिटल इंफोटेनमेंट सिस्टम दिया गया है, जिसकी ऑपरेटिंग स्पीड वायरलेस एपल कारप्ले और एंड्रॉइड ऑटो कनेक्टिविटी से 5 गुना फास्ट है।

इसके अलावा कार में 10.25 इंच का फ्रेमलेस फुली कलर्ड डिजिटल TFT गेज क्लस्टर, रियर इंटरटेनमेंट स्क्रीन, एयर प्यूरीफायर, ब्लू एम्बिएंट लाइटिंग, एक पैनोरमिक सनरूफ, क्रूज कंट्रोल, पुश-बटन स्टार्ट/स्टॉप, ऑटोमेटिक क्लाइमेट कंट्रोल और वायरलेस चार्जिंग पैड मिलता है।

जीप कंपस नाइट ईगल एडिशन : इंजन स्पेसिफिकेशन
जीप कंपस नाइट ईगल एडिशन में 2.0-लीटर का डायरेक्ट इंजेक्शन टर्बोचार्ज्ड इनलाइन चार-सिलेंडर डीजल इंजन दिया गया है, जो 170hp की पावर और 350nm का टॉर्क जनरेट करता है। ट्रांसमिशन के लिए इंजन को 6-स्पीड मैनुअल गियरबॉक्स और 9-स्पीड ऑटोमैटिक गियरबॉक्स के साथ ट्यून किया गया है।

जीप इंडिया का दावा है कि कंपस अपने सेगमेंट में पहली कार है, जिसमें 9-स्पीड ऑटोमैटिक ट्रांसमिशन दिया गया है और सबसे ज्यादा 17.1 kmpl का माइलेज मिलता है। कार के सभी ट्रिम में इंजन स्टॉप-स्टार्ट टेक्नीक दी गई है। कंपनी का दावा है कि जीप कंपास 4X2 सिर्फ 9.8 सेकेंड में 0-100 किमी प्रति घंटे की रफ्तार पकड़ लेती है।

जीप कंपस नाइट ईगल एडिशन : सेफ्टी फीचर्स
कार में पैसेंजर सुरक्षा के लिए डुअल फ्रंट एयरबैग, 4-चैनल इलेक्ट्रॉनिक स्टेबिलिटी कंट्रोल (ESC), इलेक्ट्रॉनिक पार्किंग ब्रेक और रिवर्स कैमरा जैसे सेफ्टी फीचर दिए गए हैं। ट्रैक्शन कंट्रोल सिस्टम, रियर सीट बेल्ट रिमाइंडर अलर्ट और रेन ब्रेक असिस्ट सभी ट्रिम्स में स्टैंडर्ड रूप से मिलते हैं।

इसके अलावा 4-चैनल एंटी-लॉक ब्रेकिंग सिस्टम (ABS) और इलेक्ट्रॉनिक ब्रेकफोर्स डिस्ट्रीब्यूशन (EBD), एडवांस्ड ब्रेक असिस्ट, हिल स्टार्ट असिस्ट, ऑटो होल्ड, टायर प्रेशर मॉनीटरिंग सिस्टम और ऑल-स्पीड शामिल हैं।

खबरें और भी हैं…

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *