JEE Mains Result 2024 7 students of Telangana receive 100 NTA Score Know about male topper Aarav Bhatt – JEE Mains Result 2024: इस राज्य के सबसे ज्यादा छात्रों ने हासिल किए 100 पर्सेंटाइल, Education News

JEE Mains Result 2024: राष्ट्रीय परीक्षण एजेंसी (एनटीए) द्वारा सत्र 1 के लिए संयुक्त प्रवेश परीक्षा मुख्य (जेईई मेन) 2024 के परिणाम जारी कर दिए गए हैं। जेईई मेन परीक्षा 2024 एनटीए द्वारा 24, 27, 29, 30, 31 जनवरी और 1 फरवरी, 2024 को आयोजित की गई थी। आधिकारिक वेबसाइट अब उन आवेदकों के लिए जेईई मेन परिणाम लिंक एक्टिव कर दिया है, जो पेपर 1 और 2 में उपस्थित हुए थे। परीक्षा का रिजल्ट व स्कोर कार्ड देखने के लिए jeemain.nta.ac.in की आधिकारिक वेबसाइट पर जा सकते हैं।

बता दें, इस साल JEE MAIN के पहले सत्र में में 23 छात्रों ने 100 पर्सेंटाइल अंक हासिल किए, जिनमें से कुल 7 छात्र तेलंगाना से हैं। वहीं जहां लड़कों की लिस्ट में पहला नाम आरव भट्ट (हरियाणा) का है, वहीं लड़कियों में पहला नाम द्विजा धर्मेशकुमार पटेल (महाराष्ट्र) का है।

JEE Mains 2024 Result- फाइनल रिजल्ट देखने के लिए यहां करें क्लिक 

यहां देखें टॉपर्स के नाम

आरव भट्ट – हरियाणा

ऋषि शेखर शुक्ला – तेलंगाना

शैक सूरज – आंध्र प्रदेश

मुकुंद प्रतीष एस – तमिलनाडु

माधव बंसल – दिल्ली

आर्यन प्रकाश – महाराष्ट्र

ईशान गुप्ता – राजस्थान

आदित्य कुमार – राजस्थान

रोहन साई पब्बा – तेलंगाना

पारेख मीत विक्रमभाई – गुजरात

अमोघ अग्रवाल – कर्नाटक

शिवांश नायर – हरियाणा

थोटा साई कार्तिक – आंध्र प्रदेश

गजारे नीलकृष्ण निर्मल कुमार – महाराष्ट्र

दक्षेश संजय मिश्रा – महाराष्ट्र

मुथवारापू अनूप – तेलंगाना

हिमांशु थालोर – राजस्थान

हुंदेकर विदित – तेलंगाना

वेंकट साइ तेजा मदिनेनी – तेलंगाना

इप्सित मित्तल – दिल्ली

अन्नारेड्डी वेंकट तनिष रेड्डी – आंध्र प्रदेश

श्रेयस मोहन कल्लुरी – तेलंगाना

तव्वा दिनेश रेड्डी – तेलंगाना

JEE Main : ये थे पिछले साल के टॉपर्स

रैंक 1: तेलंगाना से सिंगाराजू वेंकट कौंडिन्या

रैंक 2: आंध्र प्रदेश से कल्लाकुरी सैनाध श्रीमंत

रैंक 3: राजस्थान से ईशान खंडेलवाल

रैंक 4: उत्तर प्रदेश से देशांक प्रताप सिंह

रैंक 5: उत्तर प्रदेश से निपुण गोयल


एनटीए द्वारा दिए गए आंकड़ों के अनुसार, जनवरी 2024 में जेईई मेन परीक्षा के पेपर 1 (बीई/बीटेक) के लिए नामांकित आवेदकों में से 95.8 प्रतिशत तक छात्र बैठे थे। यह जेईई मेन के लिए अब तक दर्ज की गई सबसे अधिक उपस्थिति दर में से एक है। शुरुआत में आवेदन करने वाले 12,21,615 उम्मीदवारों में से कुल मिलाकर 11,70,036  छात्र जेईई मेन पेपर 1 परीक्षा के लिए उपस्थित हुए थे। 74,002 पंजीकृत छात्रों में से 55,493 ने जेईई मेन सत्र 1 बीआर्क/बी.प्लानिंग पेपर के लिए परीक्षा दी थी।

 

 

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *