ऐप पर पढ़ें
JEE Advanced Exam Date 2024: संयुक्त प्रवेश परीक्षा (जेईई) मेन्स 2024 सत्र 1 के परिणाम में जो छात्र सफल होंगे उन्हें जेईई एडवांस्ड में शामिल होने का मौका दिया जाएगा। बता दें, आईआईटी मद्रास द्वारा जेईई एडवांस्ड 2024 की परीक्षा 26 मई 2024 को आयोजित की जाएगी। आवेदन की प्रक्रिया 21 अप्रैल से शुरू होगी और 30 अप्रैल, 2024 को शाम 5 बजे समाप्त होगी।
वहीं आवेदन फॉर्म भर चुके उम्मीदवारों के लिए फीस भरने की आखिरी तारीख 6 मई, 2024 तक निर्धारित की गई है। परीक्षा के लिए एडमिट कार्ड 17 मई को जारी किया जाएगा। परीक्षा में शामिल होने वाले उम्मीदवार 26 मई, 2024 तक एडमिट कार्ड डाउनलोड कर सकेंगे।
ये होगी परीक्षा की टाइमिंग
जेईई एडवांस्ड परीक्षा 26 मई को दो शिफ्ट में आयोजित की जाएगी- पेपर I सुबह 9 बजे से दोपहर 12 बजे तक और पेपर 2 दोपहर 2.30 बजे से शाम 5.30 बजे तक आयोजित किया जाएगा। वहीं रिस्पॉस शीट 31 मई, 2024 को वेबसाइट पर उपलब्ध होगी और प्रोविजनल आंसर की 2 जून, 2024 को जारी की जाएगी। ऑब्जेक्शन विंडो 3 जून, 2024 को बंद हो बंद कर दी जाएगी और फाइनल आंसर की के साथ रिजल्ट 9 जून 2024 को जारी कर दिए जाएंगे।
जेईई एडवांस्ड के लिए इतनी रैंक जरूरी
आईआईटी जेईई एडवांस्ड प्रवेश परीक्षा के लिए आवेदन करने के योग्य होने के लिए छात्रों को जेईई मेन 2024 में टॉप 2,50,000 लाख रैंक में होना चाहिए। बजेईई एडवांस्ड के स्कोर के आधार पर ही देश के आईआईटीज में दाखिला मिलता है। जेईई मेन परीक्षा में सफल हुए उम्मीदवारों को आवेदन करने के लिए आधिकारिक वेबसाइट jeeadv.ac.in पर ऑनलाइन आवेदन करना होगा। आवेदन प्रक्रिया के दौरान, उम्मीदवारों को एक ऑनलाइन आवेदन फॉर्म भरना होगा। आवेदन फॉर्म में उम्मीदवार के पर्सनल और शैक्षणिक जानकारी भरनी होगी। शैक्षणिक जानकारी में कक्षा 10वीं और कक्षा 12वीं परीक्षाओं के मार्क्स, कैटेगरी सर्टिफिकेट (यदि लागू हो), और पीडब्ल्यूडी सर्टिफिकेट (यदि लागू हो) को मांगे गए साइज में स्कैन कर अपलोड करना होगा।