JEE Main 2024 Session 2 Guidelines and dress code exam day instructions released by NTA things allowed inside centre

JEE Main 2024 Session 2 Guidelines: नेशनल टेस्टिंग एजेंसी दो दिन बाद यानी 4 अप्रैल से जेईई मेन परीक्षा सेशन टू का आयोजन शुरू कर देगी. 4 से लेकर 12 अप्रैल तक एग्जाम चलेंगे. बड़ी संख्या में कैंडिडेट्स ने एग्जाम के लिए आवेदन किया है. एनटीए ने परीक्षा के लिए एडमिट कार्ड से लेकर एग्जाम डे गाइडलाइन तक जरूरी निर्देश जारी कर दिए हैं. कैंडिडेट इन्हें ठीक से पढ़ लें और पेपर वाले दिन सभी नियमों का पालन करें. पेपर दो शिफ्ट में होंगे. पहली शिफ्ट होगी सुबह 9 से दोपहर 12 बजे तक की और दूसरी शिफ्ट होगी दोपहर 3 से शाम 6 बजे तक की.

अपने साथ नहीं ले जाएं ये आइटम

  • किसी प्रकार की स्टेशनरी जैसे पेन, पेपर, ज्योमेट्री बॉक्स वगैरह साथ न ले जाएं.
  • स्कूल और कॉलेज से इश्यू आईडी कार्ड वैलिड नही हैं, इन्हें कैरी न करें.
  • किसी प्रकार का खाने का सामान या पानी की बोतल आदि ले जाना एलाऊ नहीं है. डायबिटिक स्टूडेंट्स ट्रांसपेरेंट बोतल में पानी और ईटेबल्स ले जा सकते हैं.
  • किसी तरह का इलेक्ट्रॉनिक गैजेट कतई साथ न ले जाएं फिर भले ये स्मार्ट वॉच ही क्यों न हो.
  • किसी प्रकार का कीमती सामान, ज्यूलरी, एक्सेसरी आदि भी न ले जाएं और ना ही पर्स या हैंडबैग लेकर सेंटर जाएं.

इन नियमों का रखें ध्यान

  • परीक्षा से कम से कम आधे घंटे पहले केंद्र पहुंच जाएं. लेट होने पर एंट्री नहीं मिलेगी.
  • अपने साथ एडमिट कार्ड, सेल्फ-डिक्लयरेशन फॉर्म जरूर ले जाएं.
  • रफ शीट के ऊपर अपना नाम और रोल नंबर लिखें. हॉल छोड़ने से पहले ये इनविजिलेटर को जररू दे दें.
  • एडमिट कार्ड, फोटोग्राफ, वैलिड आईडी प्रूफ ये परीक्षा वाले दिन आपके पास जरूर होने चाहिए.
  • किसी प्रकार का इलेक्ट्रॉनिक आइटम जैसे मोबाइल, हेडफोन, ईयरबड आदि एलाऊ नहीं है.

ड्रेस कोड का रखें ध्यान

  • किसी तरह का मफलर, कैप या सिर पर कुछ और न पहनें.
  • मेटेलिक आइटम वाले कपड़े न पहनें.
  • ऐसे कपड़े न पहनें जिनमें बहुत सारी जेबे हों.
  • ज्यूलरी न पहनें और सिंपल कपड़े चुनें. एक्सेसरीज भी न पहनें.
  • हल्के और लूज़ कपड़ों का ही चुनाव करें. 

यह भी पढ़ें: IBPS क्लर्क, पीओ, एसओ मुख्य परीक्षा के नतीजे घोषित, यहां करें चेक 

Education Loan Information:
Calculate Education Loan EMI

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *