JEE Main 2024 Maths section was tough know analysis for Physics Chemistry question – JEE Main 2024: मैथ्स सेक्शन रहा लैंदी, जानें- फिजिक्स, केमिस्ट्री में कैसे पूछे थे प्रश्न, पढ़ें एनालिसिस, Education News

ऐप पर पढ़ें

JEE Main Exam 2024 Shift 1 Analysis: नेशनल टेस्टिंग एजेंसी (NTA) ने 8 अप्रैल, 2024 को जेईई मेन परीक्षा 2024 की शिफ्ट 1 परीक्षा संपन्न कर ली है। शिफ्ट 1 देश भर के विभिन्न परीक्षा केंद्रों पर सुबह 9 बजे से दोपहर 12 बजे तक आयोजित की गई थी। आइए जानते हैं, आज की परीक्षा कैसी रही और कौनसा सेक्शन मुश्किल और आसान रहा।

एक्सपर्ट के अनुसार, जेईई मेन की पहली शिफ्ट में  केमिस्ट्री का पेपर में  आसान से मध्यम स्तर के प्रश्न पूछे गए थे,  जबकि गणित में कठिन और लंबे प्रश्न थे और कई छात्रों द्वारा इसे मध्यम से कठिन स्तर का माना जा सकता है।

केमिस्ट्री- इस सेक्शन में अधिकांश प्रश्न थ्योरी सेक्शन से पूछे गए थे जिनमें कार्बनिक और अकार्बनिक केमिस्ट्री साइंस से पूछे गए प्रश्नों की संख्या सबसे अधिक थी। परीक्षा में फिजिकल केमिस्ट्री बहुत कम पूछी गई थी।

वहीं फिजिकल केमिस्ट्री की बात करें तो केमिकल काइनेटिक्स और थर्मोडायनामिक्स जैसे चैप्टर्स से प्रश्न पूछे गए थे।

हाइड्रोकार्बन, एल्डिहाइड, केटोन और कार्बोक्जिलिक एसिड, जनरल ऑर्गेनिक केमिस्ट्री, पीरियोडिक और कॉर्डिनएशन कॉम्पाउंड  जैसे प्रमुख ऑर्गेनिक  और इनऑर्गेनिक चैप्टर्स से प्रश्न पूछे गए थे। लगभग सभी प्रश्न एनसीईआरटी से ही संबंधित या पूछे जाते हैं।


फिजिक्स- छात्रों से प्राप्त फीडबैक के अनुसार,  फिजिक्स का सेस्शन  मध्यम स्तर पर था। पेपर में मैकेनिक्स के प्रश्न पूछे गए थे। साथ ही, ईएमआई, मॉर्डन फिजिक्स और मैग्नेटिज्म जैसे चैप्टर्स के प्रश्न भी पेपर में पूछे गए थे। ज्यादातर प्रश्न 11वीं कक्षा के सिलेबस से पूछे गए थे। जिन छात्रों ने अच्छी संख्या में मॉक टेस्ट पेपर सॉल्व किए थे, उनके लिए ये पेपर आसान रहा होगा।

मैथेमेटिक्स- पिछले परीक्षाओं की तरह इस बार भी मैथ का पेपर कठिन स्तर का था। पेपर में वेक्टर और 3डी और मैट्रिक्स के प्रश्न प्रमुख रूप से पूछे गए थे। वहीं पेपर में कॉम्प्लेक्स नंबर और कॉर्डिनेट ज्योमेट्री के प्रश्न भी पूछे गए थे।लगभग सभी विषयों को कवर किया गया। प्रश्नों की गुणवत्ता अच्छी थी और गणित सेक्शन के कारण पेपर थोड़ा लंबा था।

 

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *