JEE MAIN 2024 Barch bplanning dress code admit card exam day guidelines – JEE MAIN 2024: कल से शुरू होगी परीक्षा, जानें- कैसे कपड़े पहनकर दे सकते हैं पेपर, ये है ड्रेस कोड , Education News

JEE MAIN 2024: नेशनल टेस्टिंग एजेंसी (एनटीए) ज्वाइंट एंट्रेंस एग्जामिनेशन (JEE MAIN 2024) सेशन 1 की परीक्षा कल से यानी   24 जनवरी से शुरू होने जा रही है। परीक्षा के लिए आवेदन एडमिट कार्ड जारी कर दिए गए हैं। जो उम्मीदवार कल की परीक्षा में शामिल होने जा रहे हैं, वह जान लें, परीक्षा के दिन किन दिशानिर्देशों का पालन करना होगा, ताकि परीक्षा के दिन किसी भी प्रकार की परेशानी का सामना न करना पड़े।

सबसे पहले जानते हैं परीक्षा के दिन किन डॉक्यूमेंट्स को अपने साथ लेकर जा सकते हैं।

– एनटीए वेबसाइट से डाउनलोड किया गया एडमिट कार्ड और  सेल्फ डिक्लेरेशन (अंडरटेकिंग) (ए4 साइज के कागज पर एक साफ प्रिंटआउट)  लेकर जाना होगा।

–  एक साधारण पारदर्शी बॉल प्वाइंट पेन अपने पास रखें।

–  अटेंडेंस शीट पर चिपकाने के लिए एक एक्स्ट्रा फोटो लेकर जाएं।

– अपनी पर्सनल ट्रांसपेरेंट बोतल

–  यदि उम्मीदवार डायबिटीज तो वह अपने साथ शुगर की गोलियां/फल (जैसे केला/सेब/संतरा) लेकर जा सकते हैं।

JEE Main 2024 Admit card Session 1 Paper 2: Direct Link

JEE परीक्षा के दिन ऐसा होना चाहिए ड्रेस कोड

– परीक्षा के दिन ऐसे कपड़े पहनने से बचें, जिसमें बहुत अधिक जेब हों।

– किसी भी प्रकार के आभूषण पहनने से बचें। लड़कियां इस बात का खास ध्यान दें।

– – यह अनुशंसा की जाती है कि उम्मीदवार सरल और हल्के कपड़े चुनें, जैसे कि टी-शर्ट और जींस, या लेगिंग के साथ टॉप या कुर्ती।

परीक्षा के दिन की ये है गाइडलाइन

– उम्मीदवारों को परीक्षा केंद्र पर रिपोर्टिंग समय से कम से कम 30 मिनट पहले परीक्षा केंद्र पर पहुंचना होगा।

– परीक्षा के दौरान उम्मीदवारों को अपना नाम और रोल नंबर टेस्ट के दौरान दी गई रफ शीट के ऊपर लिखना होगा। सभी उम्मीदवारों को परीक्षा सेंटर से बाहर निकलने से पहले रफ शीट के साथ-साथ एडमिट कार्ड भी निरीक्षक को लौटाना होगा।

– परीक्षा हॉल के अंदर मोबाइल फोन, स्मार्ट घड़ियां, इलेक्ट्रॉनिक गैजेट्स जैसे वस्तुएं लेकर नहीं जानी चाहिए।

एडमिट कार्ड जारी होने के बाद जरूर चेक करें ये डिटेल्स

1. अपन नाम

2. फोटो और सिग्नेचर

3. अपना पता

4. एग्जाम सेंटर का पता

5. परीक्षा की तारीख

6. परीक्षा के दिन रिपोर्टिंग समय

7. जेईई मेन परीक्षा  के दिशानिर्देश


आपको बता दें, परीक्षा को लेकर कड़े नियम बनाए गए हैं।  परीक्षा में किसी भी तरह की नकल न हो, इसके लिए उम्मीदवारों की टॉयलेट ब्रेक के बाद भी तलाशी के लिए और बायोमेट्रिक अटेंडेंस फिर से ली जाएगी।

ये है JEE MAIN परीक्षा की तारीख

 बीटेक और बीई के पेपर 27, 29, 30, 31 जनवरी और 1 फरवरी को आयोजित होने वाले हैं, जबकि पेपर 2ए और 2बी (बीआर्क और बीप्लानिंग पेपर) की परीक्षा 24 जनवरी को दूसरी शिफ्ट में आयोजित की जाएगी।

 

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *