ऐप पर पढ़ें
JEE Advanced 2024 : इंडियन इंस्टीट्यूट ऑफ टेक्नोलॉजी (IIT), मद्रास ने ज्वॉइंट एंट्रेंस एग्जाम एडवांस्ड 2024 के लिए रजिस्ट्रेशन के शेड्यूल में संशोधन किया है। जेईई एडवांस्ड में रजिस्ट्रेशन कराने को इच्छुक अभ्यर्थी अब नई तिथियों 27 अप्रैल से 7 मई 2024 तक अपना आवेदन फॉर्म भर सकते हैं। इससे पहले जेईई एडवांस्ड के लिए रजिस्ट्रेशन प्रक्रिया 21 अप्रैल से 30 अप्रैल 2024 तक होने थे। लेकिन किसीस कारण से आईआईटी मद्रास ने रजिस्ट्रेशन कार्यक्रम में बदलाव किया है। जेईई एडवांस्ड में आवेदन को इच्छुक अभ्यर्थी जेईई एडवांस्ड की ऑफिशियल वेबसाइट jeeadv.ac.in पर जाकर नए कार्यक्रम के अनुसार अपना रजिस्ट्रेशन करा सकेंगे।
आपको बता दें कि आईआईटी प्रवेश परीक्षा रविवार, 26 मई को होने को प्रस्तावित है। जेईई परीक्षा में दो पेपर होंगे। पेपर-1 की परीक्षा पहली पाली में सुबह 9 बजे से 12 बजे तक होगी। वहीं पेपर-2 की परीक्षा दूसरी पाली में दोपहर बाद 02:30 बजे से शाम 05:30 बजे तक होगी।
आईआईटी मद्रास ने हाल में बताया था कि लोकसभा चुनाव जेईई एडवांस्ड 2024 के कार्यक्रम में कोई प्रभाव नहीं डालेगा और परीक्षा पहले से तय कार्यक्रम के अनुसार होगी। जेईई एडवांस्ड के लिए आवेदन शुल्क जमा कराने की अंतिम तिथि 10 मई 2024 को शाम 5 बजे तक है। जेईई एडवांस्ड के एडमिट कार्ड 17 मई को सुबह 10 बजे जारी होंगे। जेईई एडवांस्ड 2024 एडमिट कार्ड का लिंक एक्टिव होने के बाद अभ्यर्थी अपने एडमिट कार्ड परीक्षा से एक सप्ताह पहले डाउनलोड कर सकेंगे।
जेईई एडवांस्ड में भाग लेने वाले अभ्यर्थियों की कॉपियां या रिस्पॉन्स शीट जेईई एडवांस्ड के पोर्टल पर 31 मई को और प्रॉविजनल आंसर की 2 जून 2024 को जारी की जाएंगी।
अभ्यर्थी आंसर की पर अपनी आपत्तियां या सुझाव 2 जून को सुबह 10 बजे से 3 जून 2024 तक शाम 5 बजे तक दर्ज करा सकेंगे। तय कायक्रम के अनुसार, जेईई एडवांस्ड 2024 रिजल्ट और फाइनल आंसर की 9 जून 2024 को जारी होगा। इसके बाद आईआईटी में काउंसिलिंग के लिए रजिस्ट्रेशन प्रक्रिया शुरू होगी। रजिस्ट्रेशन कराने वाले अभ्यर्थियों की काउंसिलिंग ज्वॉइंट सीट एलोकेशन (JoSAA) और आर्किटेक्चर एप्टीट्यूड टेस्ट (AAT 2024) से कराई जाएगी।