नवभारत स्पोर्ट्स डेस्क: भारत और इंग्लैंड के बीच पांच मैचों की टेस्ट सीरीज IND vs ENG Test Series) खेली जा रही है। इस सीरीज के दो मुकाबले खेले जा चुके हैं। बाकि बचे हुए तीन मैचों के लिए बीसीसीआई (BCCI) ने टीम (Team India) का ऐलान बीते शनिवार को कर दिया है। जहां भारत के स्टार बल्लेबाज विराट कोहली (Virat Kohli) का नाम नहीं है। कोहली इस पूरी सीरीज से बाहर हो गए हैं। जिसके बाद बीसीसीआई के सचिव जय शाह (Jay Shah) ने इस पर प्रतिक्रिया दी है।
दरअसल, विराट कोहली अपने निजी कारणों की वजह से इस पूरी सीरीज से बाहर हो गए हैं। जिसके बाद अब जय शाह ने इस पर प्रतिक्रिया दी है। उन्होंने कहा कि ‘बीसीसीआई विराट कोहली के फैसले का पूरा सम्मान और समर्थन करता है।’ हालांकि, मुकाबले के दौरान फैंस के साथ-साथ टीम इंडिया को भी विराट कोहली की कमी खली थी।
Jay Shah said, “the BCCI fully respects and supports Virat Kohli’s decision”. pic.twitter.com/RlEduyzihv
— Mufaddal Vohra (@mufaddal_vohra) February 11, 2024
हाल ही में विराट कोहली के खास दोस्त और साउथ अफ्रीका के पूर्व कप्तान एबी डिविलियर्स ने अपने यूट्यूब चैनल पर बात करते हुए यह खुलासा किया था कि विराट कोहली जल्द ही दूसरे बच्चे के पिता बनने वाले हैं। जिसके बाद बवाल मच गया था। हालांकि कुछ दिन बाद ही डिविलियर्स ने मांगी मांगते हुए कहा था कि उनसे बड़ी गलती हुई है और यह जानकारी गलत है।
यह भी पढ़ें
जानकारी के लिए बता दें कि भारत और इंग्लैंड के बीच पांच मैचों की सीरीज के दो मुकाबले खेले जा चुके हैं। इस सीरीज के पहले मैच में इंग्लैंड ने जीती दर्ज की थी। जबकि दूसरे मुकाबले में भारत ने इंग्लैंड को करारी शिकस्त दी थी। ऐसे में फ़िलहाल यह सीरीज 1-1 से बराबर है। अब तीसरा टेस्ट मैच 15 फरवरी को राजकोट में खेला जाएगा।