- Hindi News
- Sports
- Cricket
- Jasprit Bumrah| IPL 2024 MI Vs RCB Match Report Analysis; Virat Kohli | Suryakumar Yadav| Ishan Kishan
मुंबई2 घंटे पहले
- कॉपी लिंक

5 बार की चैंपियन मुंबई इंडियंस (MI) ने इंडियन प्रीमियर लीग-2024 में अपने विनिंग ट्रैक पर वापसी कर ली है। टीम ने रॉयल चैंलेंजर्स बेंगलुरु (RCB) को 7 विकेट से हराया। यह 3 हार के बाद मुंबई की लगातार दूसरी जीत है, जबकि बेंगलुरु ने लगातार चौथा मुकाबला गंवाया है। यह मौजूदा सीजन में बेंगलुरु की ओवरऑल 5वीं हार है।
मुंबई के वानखेड़े स्टेडियम में गुरुवार को होस्ट टीम ने टॉस जीतकर गेंदबाजी करने का फैसला लिया। बेंगलुरु ने पहले बल्लेबाजी करते हुए 20 ओवर में 8 विकेट पर 196 रन बनाए। मुंबई ने 15.3 ओवर में 3 विकेट पर 199 रन बनाते हुए जीत हासिल की। तेज गेंदबाज जसप्रीत बुमराह प्लेयर ऑफ द मैच रहे। उन्होंने 21 रन देकर 5 विकेट चटकाए।

प्लेयर्स परफॉर्मेंस: बेंगलुरु से 3 अर्धशतक; सूर्या ने 19 बॉल पर 52 रन बनाए
RCB के कप्तान फाफ डु प्लेसिस (61 रन), रजत पाटीदार (50 रन) और दिनेश कार्तिक (नाबाद 53 रन) ने हाफ सेंचुरी जमाई, लेकिन अपनी टीम का स्कोर 200 पार नहीं करा सके। विराट कोहली 3, डेब्यूटांट विल जैक्स 8 रन बनाकर आउट हुए, जबकि ग्लेन मैक्सवेल और महिपाल लोमरोर बिना खाता खोले पवेलियन लौटे। जसप्रीत बुमराह ने 5 विकेट झटके। उनके अलावा, जेराल्ड कूट्जी, आकाश मधवाल और श्रेयस गोपाल को एक-एक विकेट मिला।
जवाबी पारी में ईशान किशन (69 रन) और रोहित शर्मा (38 रन) ने मुंबई को विस्फोटक शुरुआत दिलाई। दोनों ने 53 बॉल पर शतकीय ओपनिंग साझेदारी की। बीच में सूर्यकुमार यादव ने 19 बॉल पर 52 रन की आतिशी पारी खेली। उन्होंने 273.68 के स्ट्राइक रेट से रन बनाए। सूर्या ने 5 चौके और 4 छक्के जमाए। हार्दिक पंड्या ने 6 बॉल पर नाबाद 21 रन स्कोर किए। ग्राफिक्स में MI की जीत के हीरो…


बेंगलुरु के टॉप परफॉर्मर्स



RCB की हार के कारण
- खराब फील्डिंग, 3 कैच टपकाए बेंगलुरु की फील्डिंग खराब रही। टीम ने 3 कैच ड्रॉप किए। पहला कैच तीसरे ओवर में छूटा। रीस टॉप्ली की बॉल पर ग्लेन मैक्सवेल ने ईशान किशन का कैच छोड़ा। तब किशन 16 रन पर खेल रहे थे। दूसरा कैच 10वें ओवर में ड्रॉप हुआ। यहां विजयकुमार वैशाख की बॉल पर रीस टॉप्ली ने रोहित शर्मा का कैच छोड़ा। यहां रोहित 33 रन पर खेल रहे थे। तीसरा कैच 11वें ओवर में छूटा, जब आकाश दीप की बॉल पर मैक्सवेल ने सूर्या का कैच छोड़ दिया। यहां सूर्या 17 रन पर नाबाद थे। मुंबई के ईशान किशन ने 69, रोहित शर्मा ने 38 और सूर्यकुमार यादव ने 52 रन की पारियां खेलीं।
- शुरुआती ओवर्स में विकेट नहीं ले सके गेंदबाज 196 रन का स्कोर डिफेंड करने उतरे बेंगलुरु के गेंदबाज शुरुआती 8 ओवर्स में विकेट नहीं हासिल कर सके। ऐसे में रोहित और ईशान की जोड़ी ने 53 बॉल पर 101 रन की ओपनिंग साझेदारी कर डाली।
- रोहित-ईशान की विस्फोटक शुरुआत 197 रन का टारगेट चेज करने उतरी ईशान किशन और रोहित शर्मा की जोड़ी ने मुंबई को विस्फोटक शुरुआत दिलाई। दोनों ने 7 ओवर में 84 रन बना डाले थे।
- सूर्या की विस्फोटक बल्लेबाजी ईशान किशन के आउट होने के बाद नंबर-3 पर उतरे सूर्यकुमार यादव ने 19 बॉल पर 52 रनों की पारी खेली। इस पारी ने मुंबई को रन चेज में बहुत आगे कर दिया।
- ओस का प्रभाव स्कोर डिफेंड करते हुए वानखेड़े मैदान पर ओस आ गई। ऐसे में टीम के गेंदबाज बेअसर साबित होने लगे।
यहां से मैच रिपोर्ट…
खराब रही बेंगलुरु की शुरुआत
पहले बैटिंग करने उतरी बेंगलुरु की शुरुआत खराब रही। टीम ने पावरप्ले के 6 ओवर में 44 रन बनाने में दो विकेट गंवा दिए। विराट कोहली 3 और विल जैक्स 8 रन बनाकर आउट हुए।

फाफ-रजत की साझेदारी ने 100 पार कराया
23 रन पर दो विकेट गंवाने के बाद कप्तान फाफ डु प्लेसिस ने रजत पाटीदार के साथ मिलकर टीम का स्कोर 100 रन पार कराया। दोनों ने अर्धशतक जमाए। लेकिन मिडिल ऑर्डर में दिनेश कार्तिक के अलावा, कोई अन्य बल्लेबाज योगदान नहीं दे सका।
मुंबई की विस्फोटक शुरुआत
197 रन का टारगेट चेज करते हुए मुंबई ने तेज शुरुआत की। टीम ने पावरप्ले के 6 ओवर में बिना नुकसान के 72 रन बना डाले थे। दोनों 101 रन की ओपनिंग साझेदारी की।

सूर्या-पंड्या ने जीत के करीब पहुंचाया
ईशान और रोहित के आउट होने के बाद सूर्या और हार्दिक पंड्या ने मुंबई के रन चेज को आसान कर दिया। पंड्या ने 16वें ओवर की तीसरी बॉल पर मुंबई को छक्के से जीत दिला दी।

पॉइंट्स टेबल: MI 7वें नंबर पर आई, बेंगलुरु 9वें पर आई
25वें मैच के बाद मंबई की टीम मौजूदा सीजन के पॉइंट्स टेबल के 7वें स्थान पर आ गई है, जबकि बेंगलुरु एक पायदान के नुकसान के साथ नंबर-9 पर पहुंच गई है। मुंबई ने 5 में से 2 मुकाबले जीतकर 4 अंक हासिल किए। टीम को शुरुआती 3 मैचों में हार मिली। दूसरी ओर, बेंगलुरु ने 6 मैचों में से एक जीत हासिल की है। शेष 5 मुकाबले गंवाए हैं। बेंगलुरु के खाते में अब तक 2 अंक ही हैं।

दोनों टीमों की प्लेइंग-11
मुंबई इंडियंस: हार्दिक पंड्या (कप्तान), रोहित शर्मा, ईशान किशन (विकेटकीपर), तिलक वर्मा, रोमारियो शेफर्ड, टिम डेविड, मोहम्मद नबी, श्रेयस गोपाल, जेराल्ड कूट्जी, जसप्रीत बुमराह और आकाश मधवाल।
इम्पैक्ट प्लेयर्स : सूर्यकुमार यादव।
रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु : फाफ डु प्लेसिस (कप्तान), विराट कोहली, विल जैक्स, रजत पाटीदार, ग्लेन मैक्सवेल, दिनेश कार्तिक (विकेटकीपर), महिपाल लोमरोर, रीस टॉप्ली, विजय कुमार वैशाख, आकाश दीप और मोहम्मद सिराज।
इम्पैक्ट प्लेयर्स : सौरव चौहान।