“_id”:”685174edad90c365f6056e98″,”slug”:”jasprit-bumrah-confirmed-his-participation-in-headingley-test-aiming-to-play-three-matches-in-england-series-2025-06-17″,”type”:”feature-story”,”status”:”publish”,”title_hn”:”IND vs ENG: इंग्लैंड में पांचों टेस्ट नहीं खेल पाएंगे बुमराह? बताया कितने मैचों के लिए उपलब्ध रहने की है योजना”,”category”:”title”:”Cricket News”,”title_hn”:”क्रिकेट न्यूज़”,”slug”:”cricket-news”
जसप्रीत बुमराह – फोटो : PTI
विस्तार
भारतीय टीम के अनुभवी तेज गेंदबाज जसप्रीत बुमराह ने इस बात की पुष्टि की है कि वह इंग्लैंड के खिलाफ हेंडिग्ले में होने वाले पहले टेस्ट मैच के लिए उपलब्ध रहेंगे। फिटनेस को लेकर संशय के बीच बुमराह ने कहा है कि वह पहले मैच में खेलने के लिए तैयार हैं। हालांकि, उन्होंने साथ ही बताया कि उनकी रणनीति सीरीज में तीन मैच खेलने की है। भारत और इंग्लैंड के बीच 20 जून से पांच मैचों की टेस्ट सीरीज शुरू हो रही है।