2024 का पहला दिन जापान के लिए शुभ साबित नहीं हुआ है. देश में एक के बाद एक भूकंप के झटके महसूस किए गए हैं. ये भूकंप सेंट्रल जापान के इलाकों में महसूस किया गया है. सुनामी को लेकर भी चेतावनी जारी की गई है. अधिकारियों ने तटीय इलाकों में रहने वाले लोगों को जल्द से जल्द किसी ऊंचे स्थान पर जाने की सलाह दी है. देश के मौसम विभाग ने आगाह किया है कि कुछ इलाकों में पांच मीटर ऊंची लहरें उठने की आशंका हैं.
भूकंप की तीव्रता इतनी तेज थी कि ट्रेन और मेट्रो तक को जस के तस रोक दिया गया है. जापान के तीस हजार घरों में बिजली ठप हो गई है. सरकार ने आगे और भूकंप आने की चेतावनी जारी की है.
भूकंप आने के बाद सोशल मीडिया पर कई वीडियो वायरल हो रहे हैं. आइए देखें इन वीडियो में भूकंप ने जापान में कैसा कहर बरपाया है.
वीडियो में देखें भूकंप की मंजर:
UPDATE: All high-speed trains stopped in Ishikawa Prefecture after powerful quakes hit western Japan – media pic.twitter.com/d0zkLNp8Rh
— RT (@RT_com) January 1, 2024
दुकानों का हुआ बुरा हाल:
A major 7.6-magnitude earthquake occurred in #Japan. Tsunami warning had been issued
— Sathish Kumar M (@sathishmsk) January 1, 2024
डोलने लगी पार्किंग की कारें
Another video from a car park in #Japan during the #earthquake earlier.#earthquake_jp pic.twitter.com/UZJjDYPPzS
— Maggot (@M4990tz) January 1, 2024
ये भी पढ़ें: