Janhvi Kapoor’s health deteriorated | जान्हवी कपूर की तबियत हुई खराब: कार के अंदर बीमार नजर आईं, एयरपोर्ट पर बहन के साथ दिखीं कटरीना कैफ

18 घंटे पहले

  • कॉपी लिंक

कटरीना कैफ कल यानी 11 मार्च की रात मुंबई एयरपोर्ट पर नजर आईं। इस दौरान वो लेदर जैकेट और मैक्सी लुक में दिखाई दीं। कटरीना के साथ उनकी बहन इसाबेल कैफ भी नजर आईं। कटरीना के अपकमिंग प्रोजेक्ट्स की बात करें तो वो फिल्म ‘चंदू चैंपियन’ में कार्तिक आर्यन के साथ नजर आएंगी। फिल्म 14 जून 2024 को रिलीज होगी।

कटरीना कैफ का एयरपोर्ट वाला लुक।

कटरीना कैफ का एयरपोर्ट वाला लुक।

बहन इसाबेल के साथ कटरीना कैफ।

बहन इसाबेल के साथ कटरीना कैफ।

वहीं जान्हवी कपूर अपनी कार में जाते हुए दिखाई दीं। जान्हवी की तबियत थोड़ी खराब दिखाई दी। जान्हवी कपूर जल्द ही फिल्म ‘उलझ’ में नजर आएंगी। इस फिल्म में वो IFS ऑफिसर के किरदार में दिखाई देंगी। इसके अलावा जूनियर एनटीआर के साथ फिल्म ‘देवरा’ से अपना साउथ डेब्यू भी करती नजर आएंगी। जान्हवी, राजकुमार राव के साथ फिल्म ‘मिस्टर एंड मिसेज माही’ में भी दिखेंगी।

जैकलीन फर्नांडिस का लुक।

जैकलीन फर्नांडिस का लुक।

जैकलीन फर्नांडिस शूटिंग के दौरान सेट पर नजर आईं। जैकलीन फुल डांसिंग अटायर में दिखाई दीं। उनके हेयरस्टाइल की बात करें तो वो बार्बी लुक में दिखाई दीं। एक्ट्रेस जल्द ही फिल्म वेलकल टू द जंगल में नजर आएंगी। इस फिल्म में अक्षय कुमार, संजय दत्त और अनिल कपूर समेत कई एक्टर्स नजर आएंगे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *