Janhvi Kapoor leaves for Anant Ambani’s pre-wedding | सेलेब्स स्पॉटेड: अनंत अंबानी की प्री-वेडिंग सेलिब्रेशन के लिए रवाना हुईं जान्हवी कपूर, 1 मार्च से फंक्शन शुरू होंगे

4 घंटे पहले

  • कॉपी लिंक

जान्हवी कपूर आज यानी 27 फरवरी को जामनगर के लिए रवाना हुईं। जान्हवी अनंत अंबानी की प्री वेडिंग सेरेमनी में शामिल होंगी। एक्ट्रेस कैजुअल लुक में जामनगर एयरपोर्ट पर दिखाई दीं। उन्हें देखते ही वहां लोगों की भीड़ जमा होने लगी। एक्ट्रेस कार में बैठकर वहां से निकल जाती हैं।

1 मार्च से अंबानी परिवार के छोटे बेटे अनंत अंबानी और उनकी मंगेतर राधिका मर्चेंट के प्री-वेडिंग सेलिब्रेशन की शुरुआत होने जा रही है। प्री-वेडिंग के फंक्शन जामनगर में होंगे, जिसकी पूरी तैयारियां हो चुकी हैं। इस कार्यक्रम में कई एक्टर और सिंगर परफॉर्म करेंगे। जान्हवी के अलावा भी कई बड़े एक्टर्स फंक्शन में शामिल होंगे। पंजाबी सिंगर बी प्राक भी जामनगर पहुंच चुके हैं। उद्धव ठाकरे के बेटे हैं तेजस ठाकरे भी जामनगर एयरपोर्ट पर नजर आए।

जुलाई में होगी अनंत-राधिका की शादी

बता दें, अनंत अंबानी और राधिका मर्चेंट की शादी 12 जुलाई को मुंबई में होगी। शादी से पहले दोनों का प्री-वेडिंग फंक्शन का ग्रैंड सेलिब्रेशन होने जा रहा है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *