Janhvi Kapoor debuted in stand-up comedy | जान्हवी कपूर ने किया स्टैंड-अप कॉमेडी में डेब्यू: HPV के बारे में लोगों को जागरुक किया, बीमारी से बचने की दी हिदायत

1 घंटे पहले

  • कॉपी लिंक

जान्हवी कपूर ने स्टैंड-अप कॉमेडी में अपना डेब्यू किया है। उनके स्टैंड-अप करने का पर्पज लोगों को HPV (मानव पैपिलोमावायरस संक्रमण) के बारे में जागरुक करना है। उन्होंने सभी को हंसाकर इस बड़ी बीमारी के बारे में बहुत ही आसानी से लोगों को जागरुक किया। एक्ट्रेस ने बताया कि ये बीमारी इंटीमेसी के दौरान स्किन टच होने पर फैलती है।

एक्ट्रेस ने कहा कि इसमें हाथ मिलाने जैसा टच शामिल नहीं है। यहां बात इंटीमेसी टच की हो रही है। उन्होंने कहा कि इस वायरस से कैंसर होने का खतरा बढ़ जाता है। ये महिलाओं और पुरुषों दोनों को हो सकता है।

जान्हवी ने वायरस से बचने का तरीका बताया

जान्हवी ने बताया कि वायरस अपने साथ बड़ी बीमारी लेकर आता है। इससे बचने का एक सबसे बड़ा तरीका है HPV वैक्सीन लगवाना। वहां मौजूद लोगों को एक्ट्रेस ने समझाया कि अगर आप किसी को डेट कर रहे हैं, तो वो लोग वैक्सीन जरुर लगवाएं।

जान्हवी कपूर को आखिरी बार नितेश तिवारी की फिल्म ‘बवाल’ में देखा गया था, जिसमें वरुण धवन भी थे। वो शशांक खेतान की ‘सनी संस्कारी की तुलसी कुमारी’ में एक बार फिर वरुण के साथ नजर आएंगी। उनके पास पाइपलाइन में राजकुमार राव के साथ ‘मिस्टर एंड मिसेज माही’ भी हैं। जान्हवी जूनियर एनटीआर के साथ ‘देवारा’ में भी एक्टिंग कर रही हैं, ये फिल्म तेलुगु में बनाई जा रही है।

LA एक्टिंग स्कूल से कुछ नहीं सीखा-जान्हवी कपूर

जान्हवी कपूर ने हाल ही में एक इंटरव्यू के दौरान बताया कि उन्होंने LA एक्टिंग स्कूल से कुछ नहीं सीखा। उन्होंने आगे कहा कि मुझे वो साल भारत के लोगों को जानने के बारे में गुजारने चाहिए थे। जान्हवी कपूर ने बातचीत में कहा- मैंने वहां कुछ नहीं सीखा। मैं मानती हूं कि कैलिफोर्निया ‘मजेदार’ था और वहां का स्कूल ‘महान’ था। फिर भी मेरे लिए स्कूल का एक्सपीरियंस कुछ खास नहीं रहा।

मैं पहली बार एक ऐसे माहौल में थी, जहां मुझे कोई भी किसी की बेटी के रूप में नहीं पहचानता था। सच कहूं तो ये गुमनामी बहुत ताजगी भरी थी। जान्हवी ने आगे बताया कि LA एक्टिंग स्कूल का फॉर्मैट भी अलग था।

उन्होंने कहा- जिस स्कूल से मैंने पढ़ाई की, उसका फॉर्मैट इस बात पर आधारित था कि हॉलीवुड कैसे काम करता है।

हॉलीवुड में ऑडिशन किस तरह से होते हैं। वहां कास्टिंग के लोगों से कैसे मिलते हैं। मुझे LA स्कूल में पढ़ाई के दौरान एहसास हुआ कि हालांकि स्कूल मेथड एक्टिंग पर बेस्ड था, लेकिन मैं खुद एक मेथड एक्टर नहीं थी।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *