Janhvi Kapoor Dances with Pop Singer Rihanna on Zingaat song at anant radhika pre wedding

Janhvi Kapoor and Rihanna on Zingaat: जामनगर में इस समय कई बड़े सेलिब्रिटीज शामिल हुए हैं. ये मुकेश अंबानी और नीता अंबानी के छोटे बेटे अनंत अंबानी के लिए खास मौका है. अनंत अंबानी जल्द ही राधिका मर्चेंट के साथ शादी करेंगे. फिलहाल जामनगर में उनकी प्री-वेडिंग का फंक्शन चल रहा है जो कल तक यानी 3 मार्च तक चलेगा. 1 मार्च की रात कॉकटेल पार्टी हुई जिसमें सभी सितारे शामिल हुए. पॉप सिंगर रिहाना का भी एक परफॉर्मेंस हुई, बाद में सभी ने पार्टी एन्जॉय की.

कॉकटेल पार्टी में जाह्नवी कपूर का रिहाना के साथ मस्तीभरा डांस वीडियो सामने आया है. इस वायरल वीडियो में जाह्नवी ने अपनी फिल्म धड़क के सुपरहिट गाने ‘झिंगाट’ पर रिहाना के साथ डांस किया. दोनों की बेहतरीन ‘जुगलबंदी’ नजर आई और दोनों काफी मस्ती के साथ ये डांस करती नजर आईं.

जान्हवी कपूर और रिहाना का वीडियो वायरल

जाह्नवी कपूर ने इंस्टाग्राम पर अपने और रिहाना का डांस वीडियो शेयर किया है. दोनों इस वीडियो में काफी मस्ती के मूड में नजर आईं. जाह्नवी ने इसमें लिखा, ‘ये लेडी एक देवी है. इसे बांद करो, अलविदा’ इसके साथ ही आपको बैकग्राउंड में ‘झिंगाट’ गाना सनाई दे रहा होगा जो जाह्नवी की ही फिल्म का गाना है.


इस वीडियो में आप देख सकते हैं कि रिहाना और जाह्नवी दोनों ‘झिंगाट’ गाने पर ठुमके लगा रही हैं. दोनों इस दौरान काफी मस्तीभरे मूड में नजर आईं. रिहाना ने इस कार्यक्रम में एक सोलो परफॉर्मेंस दी और मेहमानों को भरपूर एंटरटेन भी किया. इसके बाद रिहाना ने सभी सितारों के साथ मुलाकात की और डांस फ्लोर पर डांस भी किया.

अनंत अंबानी और राधिका मर्चेंट की प्री-वेडिंग में रिहाना के अलावा मार्क जकरबर्ग, बिल गेट्स समेत कई इंटरनेशनल सेलिब्रिटीज पहुंचे. वहीं बॉलीवुड के तो लगभग सभी बड़े सितारे अनंत फैमिली के खास मौके पर शामिल हुआ है. इसमें शाहरुख खान एंड फैमिली, वरुण धवन एंड फैमिली, सिद्धार्थ मल्होत्रा एंड फैमिली, सैफ अली खान एंड फैमिली सलमान खान, अक्षय कुमार, अजय देवगन, कैटरीना कैफ समेत लगभग सभी बॉलीवुड सेलेब्स जामनगर में हैं.

यह भी पढ़ें: Vidya Malvade Birthday Special: आजकल क्या कर रही हैं ‘चक दे गर्ल’ विद्या मालवडे, तस्वीरें देख खूबसूरती पर हो जाएंगे फिदा

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *