Jamia Millia Islamia UPSC Civil Service Residential Coaching schedule changed see new dates – Jamia Millia Islamia: सिविल सर्विस रेजिडेंटल कोचिंग का बदला शेड्यूल, देखें नई तारीखें , Education News

ऐप पर पढ़ें

जामिया मिलिया इस्लामिया (JMI) की रेजिडेंटल कोचिंग अकादमी (RCA) ने UPSC  सिविल सर्विस (प्रीलिम्स- कम- मेन) परीक्षा-2025  के लिए मुफ्त कोचिंग के लिए आवेदन की आखिरी तारीख को रिवाइज्ड करते हुए उसे 19 जून, 2024 तक बढ़ा दिया है।

शेड्यूल में बदलाव किया है। इच्छुक और योग्य उम्मीदवार कोचिंग सुविधा के लिए पंजीकरण करने के लिए संस्थान की आधिकारिक वेबसाइट पर जा सकते हैं। आवेदन पत्र जमा करने की नई अंतिम तिथि 19 जून, 2024 है। इससे पहले फॉर्म भरने की आखिरी तारीख 19 मार्च तय की गई थी। आवेदन फॉर्म भरने के लिए आधिकारिक वेबसाइट jmicoe.in पर जाना होगा। इस कोचिंग में एडमिशन प्रवेश परीक्षा के माध्यम  से किया जाएगा।

– लोकसभा इलेक्शन के चलते बदली जामिया मिल्लिया इस्लामिया के प्रवेश परीक्षा की तारीखें, देखें नया शेड्यूल

परीक्षा की तारीख भी 1 जून से बदलकर 29 जून कर दी गई है। प्रवेश परीक्षा के लिए लिखित परीक्षा का परिणाम अस्थायी रूप से 20 जुलाई को उपलब्ध होगा, जिसके बाद ऑनलाइन इंटरव्यू अस्थायी रूप से 29 जुलाई से 12 अगस्त तक आयोजित किए जाएंगे। वहीं फाइनल रिजल्ट 4 अगस्त को जारी होगी और 19 अगस्त तक दाखिले पूरे कर लिए जाएंगे। इसके बाद वेटिंग लिस्ट के उम्मीदवारों का रजिस्ट्रेशन 22 अगस्त को होगा और वेटिंग लिस्ट के उम्मीदवारों का प्रवेश 28 अगस्त को होगा। कक्षाएं 30 अगस्त से शुरू होंगी।इस वर्ष, यूपीएससी कोचिंग के लिए 100 सीटों पर एडमिशन दिया जाएगा। वहीं हॉस्टल की सुविधा दी गई है, जिसमें रहना अनिवार्य होगा।

जानें- कैसे होगी प्रवेश परीक्षा, क्या है पैटर्न

रेजिडेंटल कोचिंग की परीक्षा दो भागों में विभाजित होगी: पेपर 1 और पेपर 2. पेपर 1 में जनरल स्टडीज के प्रश्न शामिल होंगे,  जबकि पेपर 2 में एस्से राइटिंग पर प्रश्न होंगे। पेपर 1 में केवल ऑब्जेक्टिव टाइप के प्रश्न होंगे, जो 100 अंकों के होंगे, जबकि पेपर 2 में 60 अंक होंगे।  परीक्षा का समय 3 घंटे का होगा। जिसमें जनरल स्टडीज (ऑब्जेक्टिव टाइप) के लिए 2 घंटे और एस्से राइटिंग  के लिए 1 घंटे का समय दिया जाएगा। बता दें, पेपर 1  में गलत उत्तरों के लिए 1/3 अंक काटे जाएंगे।

 

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *