James Anderson Record: जेम्स एंडरसन ने भारत के कुलदीप यादव को आउट करते ही इतिहास रच दिया. इंग्लैंड के पेसर ने भारत के खिलाफ धर्मशाला में खेले जा रहे पांचवें टेस्ट में बहुत ही बड़ा कीर्तिमान अपने नाम किया और वह ऐसा करने वाले दुनिया के पहले तेज़ गेंदबाज़ बने. दरअसल एंडरसन ने अपने टेस्ट करियर में 700 विकेट पूरे कर लिए और वह 700 टेस्ट विकेट का आंकड़ा छूने वाले पहले तेज़ गेंदबाज़ बन गए.
इंग्लैंड के पेसर टेस्ट क्रिकेट में सबसे ज़्यादा विकेट लेने वाले तीसरे गेंदबाज़ हैं. इस लिस्ट में श्रीलंका के पूर्व दिग्गज स्पिनर मुथैया मुरलीधरन अव्वल नंबर पर हैं, जिन्होंने अपने टेस्ट करियर में 800 विकेट चटकाए. इसके अवावा लिस्ट में दूसरा नंबर ऑस्ट्रेलिया के पूर्व स्पिनर शेन वॉर्न का है, जिनके नाम टेस्ट में 708 विकेट दर्ज हैं. अब एंडरसन ने भी 700 टेस्ट विकेट के क्लब में खुद को शामिल कर लिया है.
एंडरसन ने 187वें टेस्ट की 348वीं पारी में 700वां विकेट झटका. एंडरसन को टेस्ट क्रिकेट खेलते हुए दो दशक से भी ज़्यादा का वक़्त हो गया है. उन्होंने मई 2003 में जिम्बाब्वे के खिलाफ लॉर्ड्स में खेले गए मुकाबले के ज़रिए टेस्ट डेब्यू किया था. इसके बाद उन्होंने पीछे मुड़कर नहीं देखा. अब 41 साल के एंडरसन बाकियों के लिए प्रेरणा बन चुके हैं. इस उम्र में एक तेज़ गेंदबाज़ के रूप में खेलना बिल्कुल भी आसान नहीं होता है.
बता दें कि इस सीरीज़ की शुरुआत से पहले एंडरसन के नाम टेस्ट में 690 विकेट दर्ज थे और इस बात को लेकर पूरी उम्मीद की जा रही थी कि वह भारत के खिलाफ सीरीज़ में 700 विकेट का आंकड़ा छू लेंगे. एंडरसन उम्मीदों पर पूरी तरह खरे उतरे.
We are so lucky to be witnessing utter greatness 🙏
An unfathomable achievement built of unrivalled skill, longevity and absolute dedication 🦁
Congratulations, @jimmy9 👏 pic.twitter.com/fFuDPCoaap
— England Cricket (@englandcricket) March 9, 2024
अब तक ऐसा रहा टेस्ट करियर
एंडरसन ने अब तक अपने करियर में 187 टेस्ट खेल लिए हैं. इन मैचों की 348 पारियों में बॉलिंग करते हुए उन्होंने 26.53 की औसत से 700 विकेट चटका चुके हैं. इस दौरान उनका मैच बेस्ट 11/71 का रहा है. इसके अलावा 263 पारियों में बैटिंग करते हुए उन्होंने 1353 रन बना लिए हैं, जिसमें एक अर्धशतक शामिल है.
ये भी पढ़ें…