Jackky Bhagnani shocking transformation old photo from Rehnaa Hai Terre Dil Mein wedding preparation with Rakul Preet Singh

Jackky Bhagnani Shocking Transformation: एक्टर-प्रोड्यूसर जैकी भगनानी जल्द ही शादी के बंधन में बंधने जा रहे हैं. एक्ट्रेस रकुल प्रीत सिंह संग सात फेरे लेने वाले हैं. 21 फरवरी को गोवा में दोनों शादी के बंधन में बंध जाएंगे, शादी की रस्मों के लिए कपल गोवा पहुंच गया है. जैकी भगनानी ने कई हिंदी फिल्मों में काम किया है. हालांकि, बहुत कम लोग ये जानते हैं कि जैकी को आर माधवन की फिल्म रहना है तेरे दिल में देखा गया था. तब से अब तक जैकी ने अपने लुक्स पर काफी काम किया है. उनका ट्रॉन्सफॉर्मेशन काफी शॉकिंग है.

कौन सी फोटो हो रही है वायरल 
2016 में ट्विटर पर एक यूजर ने एक क्लिप पोस्ट की थी, जिसमें एक हेल्दी एक्टर दिख रहा है. ये सीन फिल्म रहना है तेरे दिल में का है. साथ ही यूजर ने जैकी को टैग करते हुए लिखा है- क्या ये आपको याद है, गजब का ट्रांसफॉर्मेशन है. इस पर जैकी ने रिप्लाई भी किया है- मैं ये कभी कैसे भूल सकता हूं. 

लंबे समय से फिल्म इंडस्ट्री में हैं जैकी
दरअसल, इस फिल्म में जैकी एक छोटे से रोल में नजर आए थे. वो फिल्म में डिलीवरी बॉय के रोल में थे. जैकी एक्ट्रेस को बुके डिलीवर करने वाले सीन में दिखे थे. उस वक्त वो काफी हेल्दी थे. इसके बाद उन्होंने अपने लुक, शेप पर काफी काम किया और आज वो काफी फिट नजर आते हैं. इस फिल्म में आर माधवन, दीया मिर्जा और सैफ अली खान लीड रोल में थे. 

इस फिल्म सेट पर जैकी ने एक अस्सिटेंट की भी भूमिका निभाई थी. जैकी कैमरे के सामने और प्रोडक्शन दोनों जगह काम कर चुके हैं. बता दें कि जैकी के पिता यानी वासु भगनानी ने ही रहना है तेर दिल में प्रोड्यूस की थी. इस फिल्म को डायरेक्ट किया था गौतम वासुदेव मेनन ने. फिल्म काफी हिट रही थी. 

जब हुआ था जैकी का डेब्यू
जैकी का जन्म 25 दिसंबर 1984 को एक सिंधी फैमिली में कोलकाता में हुआ. उन्होंने लीड रोल के साथ फिल्म कल किसने देखा के साथ फिल्म इंडस्ट्री में डेब्यू किया. इसके बाद उन्होंने फालतू, अजब गजब लव, यंगिस्तान और मित्रों जैसी फिल्मों में काम किया. 

ये भी पढ़ें- 29 की उम्र में खरीदा करोड़ों का घर, एक्टिंग छोड़कर अब क्या कर रही हैं ये रिश्ता.. की डॉ. रिद्धिमा?

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *