
![]()
मुंबई: शाहरुख़ खान की फिल्म ‘जवान’ की जबरदस्त कामयाबी के बाद निर्देशक एटली कुमार इन दिनों वरुण धवन और कीर्ति सुरेश स्टारर एक्शन फिल्म ‘VD18’ की शूटिंग में व्यस्त हैं। ये फिल्म तमिल मूवी ‘थेरी’ के रीमेक है, जिसकी शूटिंग कोच्चि में चल रही है। खबर है कि इस फिल्म में अब बतौर विलेन जैकी श्रॉफ की एंट्री हो चुकी है। जैकी ने भी फिल्म की शूटिंग शुरू कर दी है।
Oh wow you look way better than me sir. Love u and thank u sir. https://t.co/WmbEm0yB42
— Shah Rukh Khan (@iamsrk) November 4, 2023
बता दें कि जैकी श्रॉफ हाल ही में तमिल सुपरस्टार रजनीकांत की ब्लॉकबस्टर मूवी ‘जेलर’ में नजर आए थे। जिसमें फिल्म स्टार का महज कुछ ही मिनटों का किरदार था। मगर इस किरदार में भी फिल्म स्टार ने फैंस को इंप्रेस कर डाला। जैकी की इसी मास अपील को देखते हुए एटली कुमार ने उन्हें अपनी फिल्म का विलेन बनाया है। इस एक्शन पैक्ड फिल्म में वरुण धवन पहली बार एक पुलिस अधिकारी के रोल में नजर आएंगे। फिल्म में वामिका गब्बी का भी अहम् किरदार है।
यह भी पढ़ें
वरुण की ‘वीडी 18’ अगले साल के अंत तक सिनेमाघरों में रिलीज होगी। फिल्म अक्टूबर से नवंबर के बीच दर्शकों के सामने रिलीज हो सकती है. पहले यह फिल्म अगले साल 30 मई को सिनेमाघरों में आने वाली थी। ‘VD18’ की शूटिंग फिलहाल चल रही है और फिल्म को फाइनल करने में थोड़ा समय लगेगा, इसलिए एटली ने जल्दबाजी करने के बजाय फिल्म की रिलीज डेट को आगे बढ़ाने का फैसला किया है।