IVPL 2024: वीरेंद्र सहवाग की टीम ने फाइनल में मारी एंट्री, दिल्ली को 60 रन से हराया, फिल मस्टर्ड बने हीरो

ग्रेटर नोएडा: इंडियन वेटरन प्रीमियर लीग (आईवीपीएल) के पहले सीजन की पहली फाइनलिस्ट टीम मुंबई चैंपियंस बन गई है. शनिवार को शहीद विजय सिंह पथिक स्पोर्ट्स कॉम्प्लेक्श में खेले गए सेमीफाइनल मुकाबले में सहवाग की कप्तानी वाली मुंबई ने रेड कार्पेट दिल्ली को 60 रन से हराया. दूसरा सेमीफाइनल मुकाबला वीवीआईपी उत्तर प्रदेश और छत्तीसगढ़ वॉरियर्स के बीच होगा. इस मैच की विजेता टीम रविवार को फाइनल मुकाबले में मुंबई चैंपियंस से भिड़ेगी.

इस मैच की बात करें तो मुंबई चैंपियंस के लिए फिल मस्टर्ड, निर्वान अत्री और अभिषेक झुनझुनवाला ने शानदार अर्धशतकीय पारियां खेलीं. मस्टर्ड ने 34 गेंद पर 73 रन, अत्री ने 27 गेंद पर 56 रन और अभिषेक ने 29 गेंद पर 51 रन बनाए. इन तीनों की पारियों की बदौलत मुंबई ने 3 विकेट खोकर 253 रन का स्कोर खड़ा किया. फिल मस्टर्ड को ‘प्लेयर ऑफ द मैच’ भी चुना गया. जवाब में दिल्ली की टीम 193 रन ही बना पाई और 60 रन से मुकाबला हार गई.

पहले बल्लेबाजी करने उतरी मुंबई चैंपियंस को शानदार शुरुआत मिली. 10 ओवर के अंदर टीम का स्कोर 105 रन तक पहुंच गया था. 105 के स्कोर पर टीम ने पहला विकेट गंवाया और अभिषेक झुनझुनवाला 51 रन बनाकर पवेलियन लौटे. पीटर ट्रेगो और रजत सिंह ने भी अंत में शानदार पारियां खेलीं और टीम का स्कोर 20 ओवर में 250 के पार पहुंचा दिया. रजत सिंह ने अंत में 15 गेंदों पर 43 रन ठोक दिए.

यशस्वी जायसवाल या रिंकू नहीं, ऑस्ट्रेलियाई दिग्गज ने इस खिलाड़ी को बताया आने वाले समय का सुपरस्टार

जवाब में रेड कार्पेट दिल्ली को पहले ओवर में ही करारा झटका लगा और इन फॉर्म खिलाड़ी रिचर्ड लेवी रन आउट हो गए. इस विकेट से टीम को बड़ा नुकसान हुआ. यहां से फरमान अहमद और असेला गुणारत्ने ने भी निराश किया. थिसारा परेरा भी कुछ खास योगदान नहीं दे पाए. अंत में एश्ले नर्स ने 16 गेंद पर 30 रन बनाए. मगर दिल्ली की पारी यहां से संभल नहीं पाई. इसके बाद 20 ओवर में 8 विकेट खोकर 193 रन ही बना पाई.

दूसरा सेमीफाइनल मुकाबला 5 बजकर 45 मिनट पर वीवीआईपी उत्तर प्रदेश और छत्तीसगढ़ वॉरियर्स के बीच होगा. इस मुकाबले के बाद दोनों फाइनलिस्ट कंफर्म हो जाएंगे. पॉइंट्स टेबल में उत्तर प्रदेश तीसरे और छत्तीसगढ़ तीसरे स्थान पर थी. वहीं चौथे स्थान वाली मुंबई ने टेबल टॉपर दिल्ली को हराकर फाइनल में जगह बना ली. उत्तर प्रदेश और छत्तीसगढ़ के बीच ग्रुप स्टेज की भिड़ंत में वीवीआईपी उत्तर प्रदेश ने 16 रन से मैच जीता था. अब सेमीफाइनल में वॉरियर्स इसका बदला लेने उतरेंगे.

Tags: Virender sehwag

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *