IVPL: क्रिस गेल ने ठोके 94 रन, फिर भी टीम गई हार, रैना की टीम ने खड़ा किया 269 रन का पहाड़

ग्रेटर नोएडा (उत्तर प्रदेश). क्रिस गेल ने सोमवार को इंडियन वेटरन प्रीमियर लीग (Indian Veteran Premier League) यानी आईवीपीएल में 94 रन की तूफानी पारी खेली, लेकिन अपनी टीम को जिता नहीं सके. वीवीआईपी उत्तर प्रदेश ने क्रिस गेल की टीम तेलंगाना टाइगर्स को 45 रन से हराया. वीवीआईपी उत्तर प्रदेश की जीत के हीरो पवन नेगी रहे. पवन नेगी ने आईवीपीएल में अपने पहले ही मैच में तेलंगाना टाइगर्स के खिलाफ 56 गेंद पर 139 रन की धुआंधार पारी खेली. आईवीपीएल (IVPL) का यह मुकाबला ग्रेटर नोएडा के शहीद विजय सिंह पथिक स्पोर्ट्स कॉम्प्लेक्स में खेला गया.

वेस्टइंडीज के क्रिस गेल ने आते ही अपना अंदाज दिखाया और 46 गेंद पर ताबड़तोड़ 94 रन ठोक दिए. इस पारी में उन्होंने तीन चौके और 10 छक्के लगाए. मगर उनकी यह पारी बेकार हो गई और उनकी टीम तेलंगाना टाइगर्स फिर भी हार गई. वीवीआईपी उत्तर प्रदेश ने पहले बैटिंग करते हुए 20 ओवर में 4 विकेट खोकर 269 रन बनाए. इसके जवाब में तेलंगाना टाइगर्स की टीम गेल की शानदार पारी के बावजूद 224 रन ही बना सकी.

मां ने गले से उतारकर सोने की चेन बेच दी, लाडला बेटा बना प्लेयर ऑफ द मैच… इंग्लैंड से छीनी जीत

वीवीआईपी उत्तर प्रदेश के लिए अंशुल कपूर (71) और पवन नेगी ने 182 रन की शानदार पार्टनरशिप की. अंशुल कपूर ने 45 गेंद पर ताबड़तोड़ 71 रन बनाए और नेगी ने अपनी ताबड़तोड़ पारी में 16 चौके और 8 छक्के लगाए. आखिरी ओवरों में कप्तान सुरेश रैना ने 13 गेंद पर 27 रन की पारी खेली और टीम का स्कोर 4 विकेट के नुकसान पर 269 तक पहुंचा दिया.

IND vs ENG: सचिन तेंदुलकर ने बताया- कौन रहा भारत की जीत का हीरो, किस युवा ने बदली खेल की तस्वीर…

270 रन का विशाल लक्ष्य चेज करने उतरी तेलंगाना टाइगर्स की शुरुआत अच्छी नहीं रही. पहले ओवर में ही एसएस भरत कुमार का विकेट गिर गिया. इसके बाद टीम के रन तो बने लेकिन नियमित अंतराल पर विकेट भी गिरते रहे. 12 रन पर टीम का पहला विकेट गिरा था और 58 के स्कोर पर आधी टीम पवेलियन लौट गई थी. पॉवरप्ले में ही आधी टीम आउट हो चुकी थी. मगर क्रिस गेल एक छोर संभाले रहे और उन्होंने छक्कों की बौछार जारी रखी. इसके बाद स्कोर 7 विकेट के नुकसान पर 198 रन हो गया.

फिर जब क्रिस गेल का विकेट गिरा उसके बाद तेलंगाना के लिए लक्ष्य मुश्किल लगने लगा था. आखिरी ओवर में असंभव 54 रन चाहिए थे. यूपी के गेंदबाजों ने तेलंगाना को 8 विकेट के नुकसान पर 224 रन के टोटल पर रोका. अब वीवीआईपी उत्तर प्रदेश की टीम बुधवार को अपने चौथे मुकाबले में मुंबई चैंपियंस का सामना करेगी. वहीं तेलंगाना टाइगर्स की टीम मंगलवार को छत्तीसगढ़ वॉरियर्स का सामना करेगी.

Tags: Chris gayle, Suresh raina, T20

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *