Israel Hamas War Updates Fauda Actor Idan Amedi Seriously Injured Fighting In Gaza – Amar Ujala Hindi News Live

Israel Hamas War Updates Fauda actor Idan Amedi seriously injured fighting in Gaza

Fauda Actor Idan Amedi
– फोटो : सोशल मीडिया

विस्तार


गाजा में इस्राइली सेना और हमास के बीच भीषण संघर्ष जारी है। मीडिया रिपोर्ट के मुताबिक, नेटफ्लिक्स वेब सीरीज ‘फौदा’ में नजर आए अभिनेता-गायक इदान अमेदी संघर्ष के दौरान गंभीर रूप से घायल हो गए हैं। द टाइम्स ऑफ इस्राइल की रिपोर्ट के मुताबिक, अमेदी गाजा पट्टी के खान यूनिस में हमास आतंकवादियों के खिलाफ इस्राइली सेना आईडीएफ के आरक्षित सैनिक के रूप में लड़ रहे थे। सोमवार को कथित तौर पर गंभीर रूप से घायल हो गए। मेदी को सोमवार को हवाई मार्ग से अस्पताल ले जाया गया, जहां उनका इलाज चल रहा है।

इस्राइली हमले में हिजबुल्ला कमांडर विसाम अल-ताविल की मौत

इधर, गाजा में जारी जंग के बीच इस्राइल को लेबनान में ईरान समर्थित हिजबुल्ला और यमन में हूती विद्रोहियों का भी सामना करना पड़ रहा है। गाजा सीमाओं से परे युद्ध भड़कने के संकेतों के बीच जी-7 देशों व अमेरिका ने युद्ध को शीघ्र खत्म करने का रास्ता गंभीरता से निकालना शुरू कर दिया है। इटली, जर्मनी, यूरोपीय संघ और अमेरिकी विदेश मंत्रियों ने इस मुद्दे पर क्षेत्र का दौरा तेज कर दिया है।

अमेरिकी विदेश मंत्री एंटनी ब्लिंकन सोमवार को इस्राइल पहुंच चुके हैं। इससे पहले वह यूएई और सऊदी अरब पहुंचे और गाजा पर चर्चा की। इसका मकसद शांति के लिए ठोस प्रयास शुरू करना था। उन्होंनें कहा, फलस्तीन क्षेत्र में व्यापक टकराव से बचना बेहद जरूरी है। उन्होंने इससे पहले जॉर्डन और कतर में पांच दिनी मध्य-पूर्व राजनयिक प्रयास भी शुरू किए। इस बीच, ईरान समर्थित अन्य आतंकी समूहों ने लेबनान की सीमा पर इस्राइली सेना, इराक और सीरिया में अमेरिकी सैनिकों के साथ-साथ लाल सागर में वाणिज्यिक जहाजों पर हमला किया है।

हिज्बुल्ला के साथ ‘एक और युद्ध’ की चेतावनी

यरूशलम। इस्राइल ने कहा कि हिज्बुल्ला ने उत्तरी इस्राइल में एक हवाई यातायात नियंत्रण अड्डे पर हमला किया है। सेना ने ईरान समर्थित आतंकी समूह के साथ ‘एक और युद्ध’ शुरू होने की चेतावनी दी और हमले किए। 

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *